नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक बिल्कुल नई भूमिका में हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से इस बार फिनिशर के रोल में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 36 वर्षीय कार्तिक ने सीजन में अब तक खेले दो मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी कार्तिक ने कम स्कोर वाली करीबी मुकाबले में सात गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए।
उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को आखिरी ओवरों में अपनी पारी से जीत दिलाई। मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कार्तिक की तारीफ करते हुए उनकी तुलना सीएसके के अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की।
मैच के बाद डुप्लेसिस ने साफ कहा कि आखिरी ओवरों में डीके का अनुभव टीम के काम आया। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी जीत थी। छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिए और इतना लंबा मैच नहीं जाना चाहिए था लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।”
आरसीबी के कप्तान ने कहा, “इस विकेट पर आज काफी सीम और उछाल थी। दो तीन दिन पहले यहां 200 बनाम 200 था, लेकिन आज 130 बनाम 130। हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिए था लेकिन जीत तो फिर जीत है।
सीएसके से आरसीबी में आए डुप्लेसिस ने कहा, “हम और मजबूत होना चाहेंगे। रन हमारे लिए कभी समस्या नहीं थे लेकिन हमें अनुभव की दरकार थी। हमें चाहिए था कि हम विकेट बचा कर रखें।’
चेन्नई सुपर किंग्स में लंबे समय तक धोनी की कप्तानी में खेलने वाले डुप्लेसिस ने कहा, “आखिर में डीके (कार्तिक) का अनुभव काम आया। वह आखिरी के पांच ओवरों मे उतने ही कूल हैं, जितने की एमएस धोनी। रन बनाना आसान नहीं था लेकिन कार्तिक ने धैर्य के साथ खेला और जीत दिलाई।”
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 128 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर की टीम को भी रन के लिए संघर्ष करना पड़ा। आरसीबी ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया और सीजन की पहली जीत हासिल की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved