img-fluid

डम्पर ने बाईक सवार भाई बहन को रौंदा, 1 की मौत

January 07, 2022

  • पनागर के अकॉला सिंगलदीप के समीप हादसा

जबलपुर। पनागर के अकॉला सिंगलदीप में अपनी बहन का इलाज कराने जा रहे बाइक सवार भाई को तेज रफ्तार डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाई को सिर में गंभीर चोट आई, जिसकी उपचार दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई, वहीं उसकी बहन की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर डम्पर चालक की पतासाजीशुरु कर दी है।


पनागर टीआई आरके सोनी ने बताया कि मूलत: जिला कटनी बहोरीबंद, के दुहुतरी निवासी अभिषेक पिता तेजी लाल चक्रवती 18 साल अपने मौसेरी बहन को लेकर बेलखाडू इलाज कराने जा रहा था। तभी रास्ते में सिंगलदीप रोड पर एक अज्ञात लोडिड डम्पर ने बाइक सवार बहन-भाई को टक्कर मार दी। जिससे अभिषेक दूर जा छिटका और सिर पर गंभीर चोटे आ गई, वहीं उसकी बहन भी घायल हो गई। आसपास के राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए 108 एम्बूलेंस से घायल भाई-बहन को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार दौरान रात में युवक की मौत हो गई, वहीं उसकी बहन खतरे से बाहर है, जिसका उपचार जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात डम्पर चालक की पतासाजी शुरु कर दी है।

Share:

नर्मदा नदी से चोरी की रेत ले जाते हाईवा पकड़ाया

Fri Jan 7 , 2022
बेलखेड़ा पुलिस की कार्रवाई, चालक फरार जबलपुर। नर्मदा नदी से चोरी छिपे रेत का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है, रोजाना ही ऐसे मामले सामने आ रहे है जब टै्रक्टर-ट्राली व हाईवा में रेत चोरी कर ले जायी जा रही है। बीती रात बेलखेड़ा पुलिस ने ऐसे ही एक हाईवा को पकड़ा, जिसमें चोरी की रेत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved