img-fluid

डंपर ने बाइक सवार महिला सहित पिता पुत्री को रौंदा, 30 मीटर तक घसीटता रहा

April 17, 2023

  • बाइक सवार देवर और भाभी की मौत, युवती की हालत नाजुक

भोपाल। रातीबढ़ इलाके में स्थित भदभदा रोड बरखेड़ी कला में आज सुबह सवा 6 बजे दर्दनाक हादसे में बाइक सवार देवर और भाभी की मौत हो गई। जबकि एक युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। दरअसल एक डंपर चालक ने तीनों को आज सुबह टक्कर मारने के बाद भागने के प्रयास में तीस मीटर तक घसीट दिया था। लोगों ने डंपर का पीछा किया, वह 11 शटर से होते हुए भोपाल की ओर भाग निकला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी चालक की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


जानकारी के अनुसार धनसिंह धनक (40) बरखेड़ी कला गांव के निवासी हैं। वह भोपाल मेमोरियल अस्पताल करोंद में बतौर वार्ड बॉय कार्यरत थे। उनकी भाभी पुष्पा बाई धनक (57) बौर बेटी प्रीति धनक रातीबढ़ स्थित बिलाबांग स्कूल में हाउस कीपिंग का काम करती हैं। दोनों को स्कूल छोडऩे के लिए आज सुबह करीब सवा 6 बजे धनसिंह अपनी सीटी 100 बाइक से निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर स्थित भदभदा के मेन रोड पर पहुंचे। जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी और तीस मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस हादसे में पुष्पा और धन सिंह बुरी तरह से कुचल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रीति के दोनों पांव बुरी तरह से कुचलते हैं, उसके हाथ पांव और सिर में चोट है। गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी चालक भोपाल की ओर भागा है, लोगों ने उसका पीछा किया पर वह चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। हड़बड़ाहट में कोई डंपर का नंबर नहीं नोट कर सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। सड़कों पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Share:

जिला अस्पतालों में भी हो सकेगी स्वाइन फ्लू, डेंगू और कोरोना की जांच

Mon Apr 17 , 2023
इस वर्ष के अंत तक 17 जिला अस्पतालों में एकीकृत लैब शुरू करने की तैयारी भोपाल। कोरोना, स्वाइन फ्लू, डेंगू, जीका वायरस जैसी संक्रामक बीमारियों की जांच में अब देरी नहीं होगी। वजह, सभी जिला अस्पतालों में बीमारी के लिए जिम्मेदार वायरस का पता लगाने के लिए लैब तैयार की जा रही हैं। यह काम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved