उज्जैन। देवास रोड पर आज सुबह गंभीर हादसा हो गया। मारुति शोरूम के सामने स्थित पंप से पेट्रोल भराकर बाहर निकली एक्टिवा सवार युवती को तेज गति से आए डम्पर रौंद डाला और उसके नीचे दबने से युवती की मौत हो गई। दुर्घटना होते ही चालक मौके से भाग निकला तथा लोगों की भीड़ लग गई। इंदौर रोड पर भी प्रायवेट बसें भी इसी तरह तेज गति से दौड़ती हैं और पूर्व में भी यहाँ तपोभूमि चौराहे पर घटना हो चुकी है। नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह 8 बजे के करीब हामूखेड़ी निवासी मोनिका उर्फ भूरि पिता राजू उम्र 18 साल एक्टिवा लेकर नागझिरी के मारुति शोरूम के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गई थी। पेट्रोल भराने के बाद जैसे ही वह पंप से बाहर आई, उसी दौरान देवास की ओर से आ रहे डम्पर ने उसे रौंद डाला। डम्पर के नीचे आने से मोनिका की मौत हो गई। हादसा होते ही वहाँ लोगों की भीड़ लग गई और जाम लग गया। इस दौरान चालक वाहन से कूदकर भाग निकला। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर आ गई और मृत युवती के शव को अस्पताल लेकर आए। पुलिस ने डम्पर भी कब्जे में ले लिया। सूचना मिलते ही मृतका के परिजन भी मौके पर आ गए थे। उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी थी और शिवांश सिटी में ड्यूटी पर जा रही थी। घटना के बाद लोगों ने बताया कि उक्त मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएँ होती हैं क्योंकि वाहन अंधाधुंध गति से दौड़ते हैं।
दिनभर दौड़ते हैं मौत के वाहन
नियम के अनुसार भारी वाहनों का सिटी क्षेत्र में प्रवेश का समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहता है लेकिन इस नियम का पालन कहीं भी पुलिस नहीं कराती और दिनभर भारी वाहन रेती और गिट्टी से भरे डम्पर और टैंकर तेज गति से दौड़ते हुए जाते हैं और पुलिस इन पर रोक नहीं लगाती जिसके कारण कई लोगों की जानें जा चुकी है। आज सुबह भी डम्पर युवती का काल बनकर आया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved