• img-fluid

    भोपाल में अगले महीने आएंगी मेट्रो की डमी, पटरी बिछाने का काम भी होगा शुरू

  • March 31, 2023

    भोपाल। राजधानी भोपाल में मेट्रो की सुविधा शुरू होने से पहले एक मॉक-अप यानी डमी मेट्रो आएगी। इसके अप्रैल माह में आना प्रस्तावित है। इसमें एक कोच और इंजन होगा। इसमें बैठ कर जनता मेट्रो का अनुभव ले सकेंगी। यह मॉक-अप मेट्रो बनाने वाली कंपनी एल्सटॉम बनाकर भेजेगी। जानकारी के मुताबिक इस मॉक-अप को लाने का उद्देश्य लोगों को मेट्रो के प्रति जागरूक करना है। इसे देखकर लोग मेट्रो की सुविधाओं को समझ और जान सकेंगे। अभी इसको स्थापित करने को लेकर हायर लेवल पर चर्चा चल रही है। रायपुर से ट्रैक और डिपो की पटरी की खेप भोपाल आना शुरू हो गई है। अप्रैल में ट्रैक पर पटियां बिछाने का काम भी शुरू हो जाएगा। ट्रेक पर 1080 ग्रेड की पटरियां बिछाई जाएगी। 880 ग्रेड की पटरियां डिपो में बिछाई जाएगी। जिंदल स्टील प्रा. लि. कंपनी भोपाल के लिए पटरियों की सप्लाई कर रही है। ट्रैक के लिए 2200 मीट्रिक टन और डिपो के लिए 500 मिट्रिक टन पटरियां भोपाल आएगी।



    सितंबर 2023 तक ट्रायल होगा पूरा
    भोपाल और इंदौर मेट्रो का ट्रायल सितंबर 2023 से शुरू करने की योजना इसके साथ ही सेफ्टी कमिश्नर से अनुमति मिलते ही मेट्रो का शुभारंभ भी कर दिया जाएगा। भोपाल में सुभाष नगर से एम्स तक प्राथमिकता कॉरीडोर में मेट्रो का संचालन शुरू करने की योजना है।

    8 साल पहले शुरू हुआ प्रोजेक्ट
    भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट आठ साल पहले 2014 में शुरू हुआ था। तब से लेकर आज तक 8 साल का समय पूरा हो चुका है। 2018 में भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रोजेक्ट को 2023 तक पूरा करने की समयसीमा तय की गई।

    यहां बन रहे मेट्रो स्टेशन
    भोपाल में एम्स से लेकर सुभाष नगर अंडरब्रिज तक आठ मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। इसमें एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर जोन-2, केन्द्रीय विद्यालय और सुभाष नगर स्टेशन बन रहे हैं

    Share:

    डेंगू का खतरा बढ़ा, कोविड और खसरे का भी डर

    Fri Mar 31 , 2023
    भोपाल। डेंगू का खतरा दबे पांव बढ़ रहा है जबकि खसरे व कोविड का भी डर सता रहा है। क्योंकि डेंगू और खसरे की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। इस महीने कोविड के भी चार मामले सामने आ चुके हैं। डाक्टरों का कहना है कि इससे साफ है कि इस बार यह तीन बीमारियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved