• img-fluid

    रीट के दौरान अपने जीजा की जगह परीक्षा देने आया डमी अभ्यर्थी पकड़ा गया भरतपुर में

  • February 25, 2023


    भरतपुर । रीट परीक्षा के दौरान (During REET Exam) भरतपुर में (In Bharatpur) अपने जीजा की जगह (In place of His Brother-in-law) परीक्षा देने आया (Appeared for the Exam) डमी अभ्यर्थी (Dummy Candidate) पकड़ा गया (Was Caught) । भरतपुर की सेवर में रीट परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक को परीक्षार्थी पर शक हुआ। इसी दौरान उसके प्रवेश पत्र और अन्य कागजात चेक किए तो मिलान नहीं हो पाया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सेवर थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि पूछताछ से पता चला है कि डमी कैंडिडेट धीरज अपने जीजा राहुल की जगह पर परीक्षा देने आया था। फर्जी परीक्षार्थी धीरज सिंह धौलपुर जिले के राजाखेड़ा का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


    इससे पहले जोधपुर में पुलिस ने बनाड में उदयगढ़ मैरिज गार्डन से एक गिरोह के 4-5 लोगों को हिरासत में लिया। ये लोग 19 पुरुष और 10 महिला अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी से पेपर हल करवा रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लेपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल भी बरामद किए हैं। एक प्रश्नपत्र का पीडीएफ और अभ्यर्थियो को उत्तर लिखवाए हुए सफेद कागज भी मिले हैं। पुलिस और राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार की परीक्षा में पेपर लीक होने से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि जोधपुर में गिरोह के लोगों के पास जो प्रश्नपत्र मिला है, वह असली प्रश्न पत्र से मिलान नहीं खा रहा है।

    जिला प्रशासन के मुताबिक रीट परीक्षा के दौरान पहली पारी में 97.94 प्रतिशत उपस्थिति रही है। पहली पारी में 18408 अभ्यर्थियों को बैठना था। इनमें से 18028 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। जबकि 380 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट की सेवाएं बंद कराई गई हैं। हालांकि इससे आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है।

    उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में 9.64 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 25, 26, 27 फरवरी और एक मार्च को होगी। लेकिन, सरकार, प्रशासन और अभ्यर्थियों के लिए पेपर लीक होने से रोकना सबसे बड़ा टेंशन है। क्योंकि अब तक करीब 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। हाल ही सीएचओ परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया था। जिन 11 जिला मुख्यालयों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा हो रही है। उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बीकानेर, टोंक, भरतपुर, अलवर, श्रीगंगानगर और उदयपुर हैं। संबंधित संभागीय आयुक्तों ने इन सभी जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।

    राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी शिड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक होगी। अध्यापक एल-1 और एल-2 के लिए यह परीक्षा 9 पारियों में ली जाएगी। इनमें से 5 पारियों की परीक्षा जयपुर में होगी। लेवल-1, लेवल-2 के लिए विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन और हिंदी विषय की परीक्षा सभी 11 जिलों में होगी। जबकि लेवल-2 में संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषयों में बहुत कम अभ्यर्थी होने के कारण यह परीक्षाएं जयपुर में ही ली जाए्ंगी। परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है। उन्हें आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, ब्लू ट्रुथ आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

    Share:

    MP: भाजपा के पूर्व विधायक सहित छह लोगों को 6 महीने की सजा

    Sat Feb 25 , 2023
    भिंड। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और भिंड विधानसभा (Bhind Assembly) से अनेक बार विधायक रहे नरेंद्र सिंह कुशवाह (Narendra Singh Kushwaha) को विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने एक ग्यारह वर्ष पुराने मामले में कुशवाह और उनके बेटे सहित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved