• img-fluid

    दुमका हत्‍याकांड: शाहरुख के साथ अंकिता की फोटो, परिजन बोले- फोटोशॉप भी हो सकती हैं तस्वीरें

  • August 31, 2022

    दुमका। झारखंड के दुमका की अंकिता सिंह (Ankita Singh ) की हत्या में नया मोड़ आया है. अंकिता को शाहरुख हुसैन (Shahrukh Hussain) नाम के युवक ने उस समय पेट्रोल डालकर जला दिया था जब वो अपने घऱ में सो रही थी. पांच दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही अंकिता ने आखिरकार दम तोड़ दिया और उसके कत्ल के इल्जाम में शाहरुख सलाखों के पीछे है.

    शाहरुख पर आरोप है कि वो अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और अंकिता ने जब उससे शादी से इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में उसे जिंदा जला डाला. इस घटना को लेकर सिर्फ दुमका नहीं बल्कि पूरे झारखंड में बवाल है. विपक्ष इसे लेकर सोरेन सरकार पर सवाल उठा रहा है. अंकिता और शाहरुख के अलग-अलग धर्म के होने के चलते इसमें सांप्रदायिक एंगल भी देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार जस्टिस फॉर अंकिता की मांग उठ रही है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर अंकिता और शाहरुख की कुछ नई तस्वीरें लगातार शेयर हो रही हैं.



    हम इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता लेकिन इन तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि अंकिता और शाहरुख के बीच में कभी अच्छी जान-पहचान रही थी. दो तस्वीरों में जहां अंकिता शाहरुख के साथ उसकी कार में है और उसकी सेल्फी का हिस्सा बनी है, वहीं तीसरी में वो शाहरुख के साथ किसी बांध के किनारे पिकनिक स्पॉट (picnic spot) पर फोटो खिंचवाते दिख रही है.

    सामने आई इन तस्वीरों पर बात करते हुए अंकिता के परिवार के एक सदस्य विकास कुमार ने ये तो माना है कि फोटो में दिख रहे लोग अंकिता और शाहरुख ही हैं, लेकिन उनका ये भी कहना है कि आज के समय में ऐसी तस्वीरों को फोटोशॉप से भी तैयार किया जा सकता है.

    तस्वीरों का सच क्या है ये जांच के बाद ही पता चलेगा. विकास कुमार ने बताया कि घटना से कुछ दिन पहले शाहरुख ने अंकिता के कमरे की खिड़की में तोड़फोड़ की थी. जिसकी सूचना अंकिता के पिता को भी दी गयी थी. जिसके बाद अंकिता के पिता ने शाहरुख़ की इस हरकत के बारे में उसके भाई को बताया था.

    दूसरी तरफ अंकिता हत्याकांड (massacre) मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन की बेंच ने झारखंड(Jharkhand) के गृह सचिव और डीजीपी को समन जारी कर केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

    क्या है मामला
    झारखंड के दुमका में रहने वाली अंकिता सिंह को जलाकर मार डाला गया था. आरोप है कि शाहरुख, अंकिता से एकतरफा प्यार करता था. ऐसे में अंकिता ने जब इनकार किया तो 23 अगस्त की सुबह चार बजे शाहरुख अपने दोस्त के साथ दुमका के जरूवाडीह मोहल्ले में पहुंचा. अंकिता सो रही थी. आरोप के मुताबिक, शाहरुख ने खिड़की से लड़की पर पेट्रोल फेंका और आग लगा दी. आग लगाकर आरोपी भाग गया. बेटी को पहले दुमका के अस्पताल में और उसके बाद रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    अंकिता पांच दिनों तक हिम्मत दिखाती रही, लेकिन अंत में वो जिंदगी की जंग हार गई. इस वारदात के बाद से ही झारखंड के अलग अलग हिस्सों में विरोध की आवाजें तेज हैं. तमाम राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन आरोपित शाहरुख को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हुए हैं.

    Share:

    सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का 91 साल की उम्र में निधन

    Wed Aug 31 , 2022
    मॉस्को। सोवियत संघ (Soviet Union) के पूर्व राष्ट्रपति (former president) और शीत युद्ध को समाप्त करने वाले मिखाइल गोर्बाचेव (Mikhail Gorbachev) का मंगलवार को निधन (death) हो गया, वह लंबे समय से बीमार (chronically ill) चल रहे थे। उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। एक रूसी समाचार एजेंसी ने सेंट्रल क्लिनिकल अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved