img-fluid

शादी के सात फेरे लेते समय दुल्‍हन की हार्ट अटैक से मौत, फिर परिजनों ने उठाया यह कदम

May 28, 2021

इटावा । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जिले (Etawah District) में शादी समारोह (Wedding ceremony) का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब शादी की रस्मों में बंधने जा रही दुलहन की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। शादी को लेकर सभी रस्में पूरी हो रहीं थी। तभी अचानक दुलहन को चक्कर आ गए और वह मंडप में गिर गई। इसी दौरान आनन-फानन में दुलहन को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, इटावा के थाना भरथना क्षेत्र (Police Bharthna Area) के ग्राम समसपुर में दुलहन सुरभि पुत्री स्वर्गीय रमापति की शादी मंजेश कुमार पुत्र अनिल कुमार ग्राम नवाली चितभवन इटावा के साथ बड़ी ही धूमधाम से शादी समारोह चल रहा था। बारात के आने पर दुलहन पक्ष ने बड़े ही आदर सत्कार के साथ बारात का स्वागत किया। खानपान आदि विवाह की रस्मों में वरमाला, मांग भराई समेत अन्य कई रस्में पूर्ण हो चुकी थीं। सात फेरे(भांवरें) पड़ने के लिए दूल्हा-दुलहन दोनों पक्ष तैयारी में जुटे थे।


शादी वाले घर में हड़कंप मचा
इसी बीच दुलहन बनी सुरभि अचानक बेहोश हो गई। दुलहन के बेहोश होते ही शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों दुलहन सुरभि को गांव स्थित एक डॉक्टर के पास ले गए। जहां पर डॉक्टर ने जांच पड़ताल कर दुलहन सुरभि को मृत घोषित कर दिया।

एक घर में ही दिखी खुशी और मातम
शादी समारोह में मौजूद रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों, दूल्हा पक्ष के लोगों और मां जयदेवी उर्फ गुड्डी देवी की आपसी सहमति पर घर में मृत बहन सुरभि का शव रखे होने के साथ मृतका की छोटी बहन निशा को दुलहन बनना पड़ा और दूल्हा के साथ शेष बची शादी की रस्मों को पूर्ण कर निशा ने सात फेरे लेकर परिजनों के दुख पर मरहम लगाने का प्रयास किया। परिजनों ने निशा और दूल्हा मंजेश के सात फेरे पूरे कराकर ससुराल के लिए विदा कर दिया। इसके बाद परिवारीजनों ने सुरभि के शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।

Share:

Panchak Kaal Remedies : किसी परिजन की पंचक काल में हुई हो Death, तो जरूर करें ये उपाय

Fri May 28 , 2021
नई दिल्‍ली। शुभ-अशुभ कामों को लेकर पंचक काल (Panchak Kaal) का ज्‍योतिष में बहुत ध्‍यान रखा जाता है। इन 5 दिनों में कोई शुभ काम जैसे- विवाहित बेटी की विदाई, नए काम की शुरुआत आदि भी नहीं की जाती है। वहीं पंचक काल में किसी व्‍यक्ति की मृत्‍यू (Death) होने को लेकर भी कई बातें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved