इटावा। विवाह समारोह(marriage ceremony) में दुल्हन(Bride) के बीमार पड़ जाने और निधन (Death) हो जाने के बाद वर-वधू के परिवारों (bride and groom families) ने मिलकर दूल्हे संग दुल्हन की बहन की शादी(The bride’s sister’s wedding with the groom) करा दी. इटावा जिले के भरथना के समसपुर में हुई यह घटना दो दिन पहले की है. दरअसल वरमाला पहनाए जाने और अन्य रीति-रिवाजों को पूरा किए जाने के बाद वर-वधू फेरे लगाने की तैयारी में थे, तभी दुल्हन सुरभि अपने होने वाले पति मंजेश कुमार के बगल में गिर गई.
तभी डॉक्टर को मंडप में बुलाया गया, जिसने आकर दुल्हन को मृत करार दिया. मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया. देखते ही देखते शादी का जश्न मातम में बदल गया. सुरभि के भाई सौरभ ने कहा, ‘हमें नहीं पता था कि उस स्थिति में क्या करना है. दोनों परिवार एक साथ बैठे, तो किसी ने सुझाव दिया कि मेरी छोटी बहन निशा की शादी दूल्हे से करा दी जाए. परिवारों ने इस पर चर्चा की और दोनों सहमत हो गए.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved