मध्य क्षेत्र के इलाकों में सर्वाधिक शिकायतें, हर रोज झोनलों पर हो रहे हैं विवाद
इंदौर। बारिश (Rain) के चलते नगर निगम (Indore Nagar Nigam) द्वारा शहर के कई प्रमुख मार्गों और मध्य क्षेत्र के इलाकों में पिछले दिनों बड़े पैमाने पर सडक़ें विभिन्न कारणों के चलते खोदी गई थी। अब इसका खामियाजा रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। नलों में रोज गंदा पानी आ रहा है, इसे लेकर हरसिद्धि, नगर निगम, द्रविड नगर, राजमोहल्ला सहित कई झोनों पर बड़ी संख्या में शिकायतें आ रही हैं और हर रोज विवाद हो रहे हैं।
नर्मदा प्रोजेक्ट ने एलएनटी कंपनी को विभिन्न क्षेत्रों में लाइनें बिछाने का काम सौंपा था और कंपनी ने आधे-अधूरे काम छोड़ दिए थे, जो बारिश में मुसीबत बन गए। इसके अलावा नगर निगम ड्रेनेज विभाग द्वारा भी राजबाड़ा, आड़ा बाजार, इमली बाजार और नृसिंह बाजार के साथ-साथ जवाहर मार्ग के कुछ हिस्सों में सडक़ें खोदी थी, जहां लाइनें मिलाने के काम होने थे, लेकिन अचानक काम बंद होने के बाद नलों में गंदा पानी आना शुरू हो गया। यही हालात मच्छी बाजार, रामलक्ष्मण बाजार, जूनी इंदौर मेनरोड, रावजी बाजार के साथ-साथ चंद्रभागा और गौतमपुरा में भी रहवासी गंदे पानी को लेकर परेशान है। दो दिन पहले भी हरसिद्धि झोन पर रहवासियों ने नलों में गंदा पानी आने को लेकर हंगामा किया था, तो नर्मदा प्रोजेक्ट की टीम क्षेत्र में जाकर छानबीन करने में जुटी रही। इसी प्रकार राजमोहल्ला झोन पर भी गंदे पानी की सर्वाधिक शिकायतें आ रही है। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में शिकायतें आती हैं, वहां प्रोजेक्ट के उपयंत्री को पूरी टीम के साथ भेजा जा रहा है और लोगों की शिकायतों का निराकरण कराया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved