img-fluid

हंगामे के कारण मंगलवार को भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित

March 28, 2023


नई दिल्ली । विपक्षी दलों के हंगामे के कारण (Due to the Uproar of Opposition Parties) संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही (The Proceedings of Both the Houses of the Parliament) बुधवार 11 बजे तक (Till 11am on Wednesday) स्थगित कर दी गई (Were Adjourned) ।

अडाणी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर हंगामे के कारण मंगलवार को भी लोक सभा की कार्यवाही को पहले दोपहर 2 बजे तक और फिर दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा। दोपहर बाद 2 बजे दोबारा लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसदों ने वेल में आकर अडानी मसले पर जेपीसी के गठन की मांग को लेकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। कांग्रेस सांसद लगातार वेल में प्ले कार्ड भी लहरा रहे थे और साथ ही अध्यक्ष के आसन पर बैठी पीठासीन सभापति रमा देवी को काले कपड़े भी दिखा रहे थे।

डीएमके और एनसीपी सहित कई अन्य विपक्षी दलों के सांसद भी अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी में कांग्रेस सांसदों का साथ दे रहे थे। हंगामे और नारेबाजी के बीच पीठासीन सभापति रमा देवी ने सदन की कार्यवाही को चलाने का प्रयास किया। उन्होंने आवश्यक कागजों को सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया। इस दौरान विपक्षी दलों की तरफ से जोरदार नारेबाजी और हंगामा भी जारी रहा जिसके कारण पीठासीन सभापति रमा देवी ने सदन की कार्रवाई को दिन भर के लिए यानी बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले, सुबह 11 बजे भी लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दिया था। वेल में आने वाले कई विपक्षी सांसदों ने कागज फाड़-फाड़कर अध्यक्ष के आसन पर बैठे पीठासीन सभापति मिथुन रेड्डी की तरफ फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान विपक्षी सांसद लगातार अध्यक्ष के आसन पर बैठे पीठासीन सभापति को काले कपड़े भी दिखाते नजर आए। जोरदार हंगामे को देखते हुए पीठासीन सभापति ने सदन की कार्यवाही को शुरू होते ही दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।

Share:

दिल्ली हाईकोर्ट ने जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम सहित नौ के खिलाफ तय किए आरोप

Tue Mar 28 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने 2019 की जामिया हिंसा मामले में (In Jamia Violence Case 2019) शरजील इमाम सहित (Including Sharjeel Imam) नौ के खिलाफ (Against Nine) आरोप तय किए (Framed Charges) । हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश के खिलाफ पुलिस की पुनरीक्षण याचिका पर विभिन्न अपराधों के तहत मंगलवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved