img-fluid

इस अजीब सी बीमारी के चलते महिला को तड़पा रही भूख, खाने में होता है असहनीय दर्द

January 30, 2022

लंदन। 37 साल की महिला (37 year old woman) को एक अजीब सी बीमारी (strange disease) लगी हुई है जिसके कारण उसे खाने में असहनीय दर्द (unbearable pain in eating) होता है. निकोलेट बेकर (Nicolette Baker) इस भयावह स्थिति के कारण कभी भी अपना जीवन ठीक से शुरू नहीं कर पाई है. जिसका अर्थ है कि वह असहनीय दर्द के बिना खा नहीं सकती हैं. इस महि‍ला को अपनी जान बचाने के लिए इलाज कराने से पहले अब 10 लाख रुपये की जरूरत (Rs 10 lakh needed) है. वह इलाज के लिए जरूरी 80 लाख में से 70 लाख रुपये की व्‍यवस्‍था कर चुकी है.


निकोलेट बेकर (Nicolette Baker) को लगभग एक दशक पहले सुपीरियर मेसेंटेरिक आर्टरी सिंड्रोम Superior Mesenteric Artery Syndrome (SMAS) का पता चला था. एक ऐसी स्थिति जिसका अर्थ है कि उसकी सुपीरियर मेसेंटेरिक धमनी उसके डियोडेनम और किडनी पर संकुचित हो रही है. जब वह खाने की कोशिश करती है तो उसे अकल्पनीय दर्द होता है.
37 साल की इस महिला का कहना है कि जेली बेबी जितना छोटा कुछ खाने से ऐसा लगता है जैसे कि उसने ‘क्रिसमस डिनर’ खत्म कर लिया है. उसकी आंत को ऐसा महसूस होता है कि वह फटने वाली है. वर्षों से उसे जबरन खिलाया गया था क्योंकि उसका वजन घटकर 21 किलोग्राम हो गया था.
निकोलेट का कहना है कि जर्मनी में उसकी सर्जरी बुक हो गई है लेकिन उसे उन हफ्तों के लिए भुगतान करना होगा जो बाद में गहन देखभाल में बिताने होंगे क्योंकि उसका स्वास्थ्य बहुत खराब है. ऑपरेशन के लिए बस दो हफ्ते बचे हैं.

Share:

अब यूपी चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री, वर्चुअल रैली से 5 जिलों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे

Sun Jan 30 , 2022
नई दिल्ली । यूपी में हो रहे असेंबली चुनावों (UP Assembly Election 2022) में अब पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की भी एंट्री होने जा रही है. वे सोमवार को एक वर्चुअल रैली करके 5 जिलों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. यूपी में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद यह उनकी पहली रैली होगी. प्रधानमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved