डेस्क: Airbags गाड़ियों में मिलने वाला एक ऐसा सेफ्टी फीचर है जो सड़क हादसे के वक्त आपकी जान बचाने में मदद करता है. नई गाड़ी खरीदते वक्त हर कोई शोरूम जाकर ये सवाल जरूर पूछता है कि आखिर कार में कितने एयरबैग्स मिलेंगे, सरकार भी अब Bharat NCAP के जरिए गाड़ियों की मजबूती की जांच करने के बाद रेटिंग देगी.
सड़क हादसे के वक्त एयरबैग खुलेंगे या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी आदत कैसी है? आप कहेंगे ये कैसा सवाल है, जी हां सवाल सही है अगर ड्राइविंग के दौरान आप लापरवाही करते हैं तो Airbags भी आपकी जान नहीं बचा पाएंगे. हम आपको जानकारी देंगे कि आखिर सड़क हादसे के वक्त भी ऐसा क्यों होता है कि एयरबैग खुल नहीं पाते और ड्राइवर की जान पर बात बन आती है. क्या है एयरबैग न खुलने के पीछे का बड़ा कारण, आइए जानते हैं.
1-2 नहीं 3 तरह के होते हैं Airbags, एक्सीडेंट के वक्त ऐसे करते हैं काम
क्या आप जानते हैं कि आपकी सीट बेल्ट का सीधा कनेक्शन एयरबैग से है? अगर आपको ये बात नहीं पता तो आइए आपको इस बात की डिटेल जानकारी देते हैं. दरअसल, एयरबैग और सीट बेल्ट साथ मिलकर काम करते हैं, इसका मतलब अगर आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई है तो एयरबैग काम नहीं करेगा.
इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई और सड़क हादसे में कार टकरा गई तो आपकी गाड़ी में दिए एयरबैग्स नहीं खुलेंगे. ऐसे में जान जाने का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए हमेशा ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट पहनने की सलाह दी जाती है.
कार की सेफ्टी करने के चक्कर में लोग खुद की सेफ्टी करना ही भूल जाते हैं, आपने सड़क पर दौड़ रही गाड़ियों के आगे और पीछे की तरफ बंपर गार्ड (लोहे की रोड़ जैसा) लगा तो देखा होगा. लेकिन फायदे के बजाय ये गार्ड आपका नुकसान करा सकता है, पूछिए वो कैसे?
वो ऐसे कि इस गार्ड के लगने की वजह से कार में दिए एयरबैग सेंसर इस बात को माप नहीं पाते हैं कि क्रैश की फ्रीक्वेंसी कैसी है और एयरबैग्स को कब खुलना है. यही कारण है कि बंपर गार्ड लगवाना बैन है, इसे लगवाने पर मोटा चालान भी हो सकता है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि एयरबैग भी सही ढंग से काम करे तो कार में बंपर गार्ड न लगवाएं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved