img-fluid

TMC चीफ की इस चाल से रद्द हुआ पूर्व IPS अधिकारी का नामांकन, भाजपा ने भी कर दिया ‘खेला’

April 26, 2024

कोलकाता. पूर्व आईपीएस (IPS) और बीजेपी (BJP)  प्रत्याशी देवाशीष धर (Devashish Dhar) को झटका लगा है। चुनाव आयोग (election Commission) ने देवाशीष धर का नामांकन रद्द कर दिया है। बीजेपी ने उन्हें बीरभूम (birbhum) से प्रत्याशी बनाया था। ममता सरकार (Mamta government) ने देवाशीष धर को पद छोड़ने के लिए नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं दिया था। उधर देवाशीष ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। बीजेपी को इसका अंदेशा पहले से ही था।


बीरभूम से बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन रद्द
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बीरभूम लोकसभा सीट पर बीजेपी को झटका लगा है। चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व आईपीएस देवाशीष धर का नामांकन रद्द कर दिया है। 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी देवाशीष धर ने बीते महीने ही अपने पद से इस्तीफा दिया था। बीजेपी ने उन्हें बीरभूम से चुनावी मैदान में उतारा था।

क्यों रद्द हुआ देवाशीष धर का नामांकन?
बताया जा रहा है कि ममता सरकार ने देवाशीष धर को पद छोड़ने के लिए नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं दिया था। इसी वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है। देवाशीष ने कहा कि वे इसे कोर्ट में चुनौती देंगे, क्योंकि एक और आईपीएस अधिकारी इस्तीफा देकर टीएमसी की टिकट पर मैदान में हैं। उन्हें, ममता सरकार ने नो ड्यूज सर्टिफिकेट दे दिया, लेकिन धर को नहीं मिला। देवाशीष ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।

ममता के नहले पर बीजेपी का दहला!
दूसरी ओर भाजपा नेतृत्व को पहले से आशंका थी कि ऐसा हो सकता है, क्योंकि ममता बनर्जी ने हाल ही में बीरभूम में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि देवाशीष धर को अभी हमने क्लीयरेंस नहीं दिया है। इसीलिए कल ही भाजपा की ओर से विकल्प के तौर पर एक और प्रत्याशी देवतनु भट्टाचार्य ने नामांकन दाखिल कर दिया था।

Share:

सीमा विवाद पर PM मोदी की टिप्पणी पर चीन की सेना ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

Fri Apr 26 , 2024
नई दिल्ली. भारत (India) और चीन (China) के बीच जारी सीमा विवाद (border dispute) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की ओर से की गई टिप्पणी पर अब चीन की सेना (China’s army) ने प्रतिक्रिया (reacted ) दी है. चीनी रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने गुरुवार को कहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved