img-fluid

घर के इन वास्‍तु दोष की वजह से भी सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर, इस तरह करें बचाव

November 22, 2021

बदलता मौसम, कई तरह के वायरस-बीमारियां (virus diseases) या अन्‍य सेहत संबंधी समस्‍याएं आपको बार-बार परेशान करती हैं, तो इसकी वजह आपके घर में ही छिपी हो सकती है। दरअसल, घर के कुछ वास्‍तु दोष (Vastu Dosh) ऐसे होते हैं जो उसमें रहने वाले लोगों की सेहत पर बहुत बुरा असर डालते हैं। लिहाजा घर के लोग अक्‍सर किसी न किसी बीमारी के शिकार रहते हैं या लंबे इलाज के बाद भी उनकी सेहत में सुधार नजर नहीं आता है। ऐसे हालातों से बचने के लिए वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं।

घर के मुख्‍य द्वार को रखें साफ
घर में सबसे ज्‍यादा निगेटिविटी (negativity) घर के मुख्‍य द्वार से आती है। लिहाजा इसे हमेशा साफ रखें। मेन गेट टूटा-फूटा न हो, ना ही उसमें कोई दरार हो। यह वास्‍तु दोष घर के लोगों की सेहत पर सबसे ज्‍यादा बुरा असर डालता है। हो सके तो घर के मुख्‍य दरवाजे पर हर रोज स्‍वास्तिक बनाएं।

ब्रम्‍ह स्‍थान रखें खाली
घर का बीच का हिस्‍सा खाली और साफ रखें। इस जगह पर गंदगी होना बीमारियां (diseases) लाने के अलावा धन हानि भी कराता है।



मकड़ी के जाले
घर के कोनों, दरवाजों-खिड़कियों आदि पर मकड़ी के जाले रहना तनाव बढ़ाता है। इसके अलावा यह शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी बुरा असर डालता है।

बीम के नीचे न सोएं
बीम के नीचे सोना बहुत बड़ा नुकसान (Big loss) करवा सकता है। यह सेहत के अलावा वैवाहिक जीवन पर भी बहुत बुरा असर डालता है। इसके अलावा दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोएं।

कपूर जलाएं
घर की नकारात्‍मकता को दूर करने के लिए सुबह-शाम कपूर जलाएं और उसे पूरे घर में घुमाएं। घर में ऐसे इंतजाम हों कि सारे कमरों में सूर्य की रोशनी और ताजी हवा आए। साथ ही घर में कांटेदार पौधे गलती से भी न लगाएं।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Airtel ने ग्राहकों को दिया जोर का झटका, प्रीपेड प्लांस पर टैरिफ दरों में की बढोत्‍तरी

Mon Nov 22 , 2021
नई दिल्ली। मोबाइल सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Airtel) ने महंगाई के दौर ने अपने ग्राहकों को जोर का झटका दे दिया है। झटका यह है कि कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लांस पर टैरिफ दरों में बदलाव करने की घोषणा की है। एयरटेल Airtel ने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में 25 फीसदी का इजाफा किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved