बेंगलुरू। फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्टेट प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Federation of Karnataka State Private Transport Associations) की घोषणा के बाद से 10 सितंबर (रविवार) की आधी रात से बेंगलुरु (Bengaluru) बंद शुरू हुआ जो कि आज 11 सितंबर (सोमवार) तक जारी रहेगा। इस हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। परिवहन (Transport) सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहने की आशंका है। समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, इस बंद के कारण कुछ स्कूलों में पहले ही छुट्टी घोषित कर दी गई है।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Transport Association) ने बताया कि इस हड़ताल (Transport Strike Bangalore) में पांच हजार से अधिक निजी स्कूलों के वाहन शामिल होंगे. इसी को देखते हुए बेंगलुरु में कई स्कूलों की 11 सितंबर को छुट्टी की घोषणा कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, इस बंद में संगठनों के सात लाख से ज्यादा वाहन शामिल हैं. छात्रों और अभिभावक जो ऑटो, टैक्सी और निजी बसों पर निर्भर हैं, उन्हें सोमवार, 11 सितंबर को स्कूल जाने के लिए परिवहन सुविधा नहीं मिली.
निजी परिवहन संघों के मुताबिक, रविवार आधी रात से परिवहन सुविधाएं बंद कर दी गई है. यूनियन ने सोमवार आधी रात तक यही स्थिति बरकरार रखने का अनुरोध किया है. शहर में एक विशाल मार्च निकालने की योजना बनाई गई है. संघ ने राज्य के अन्य जिलों के चालकों से भी विरोध प्रदर्शन और जुलूस में भाग लेने का अनुरोध किया है. बता दें फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्टेट प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मांग की है कि राज्य सरकार उनकी 30 मांगों को पूरा करे, जिसमें बाइक टैक्सियों पर प्रतिबंध, ड्राइवरों के लिए वित्तीय सहायता और शक्ति योजना में निजी बसों को शामिल करना शामिल है.
बंद के कारण बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) ने बस की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा शहर के भीतर और केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक इनकी आवाजाही बनी रहेंगी। परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा था कि सरकार जनता को होने वाली किसी भी परेशानी को कम करने के लिए भी सक्रिय रूप से तैयारी कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved