बैतूल। पड़ोसी देश चीन (Neighboring China) में कोविड मरीजों (covid patients) में हो रही बेतहाशा वृद्धि और हमारे देश में भी कोविड (Covid) की चौथी लहर की आशंका के बीच मक्का के दाम कम होने लगे है।
बैतूल कृषि उपज मंडी में पिछले एक सप्ताह में 4 बार मंडी में नीलामी हुई और चारों दिन मक्का के प्रचलित दाम 10 से 20 रुपये क्विंटल तक कम हुए हैं। बैतूल मंडी में मक्का के प्रचलित दाम 45 रुपये प्रति क्विंटल कम हो गए हैं। इससे किसान मक्का बेचने लगे हैं और पिछले तीन दिनों से मक्का की आवक लगातार बढ़ रही है।
दरअसल, कोविड काल के पूर्व मक्का के औसत दाम दो हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे लेकिन मार्च 2020 में कोविड की पहली लहर आने के बाद लॉकडाउन लग गया था। लॉकडाउन लगने के बाद मक्का के दाम औंधे मुंह गिर गए थे। कोविड काल के दौरान पिछले दो साल से किसान हजार से 1200 रुपये प्रति क्विंटल मक्का बेचने को मजबूर थे। इस साल कोविड लगभग समाप्त होने से किसानों को शुरू से ही मक्का के दाम 1800 रुपये क्विंटल से अधिक मिल रहे थे। इस बार मक्का के अधिकतम दाम 2200 रुपये क्विंटल से भी पार हो गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved