पटना । बिहार के पटना में (In Patna, Bihar) पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण (Due to the Rains for the last 24 Hours) कई क्षेत्रों में (In Many Areas) जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई (Water Logging Situation has Arisen) । पटना में इस बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी। वीआईपी इलाके माने जाने वाले वीरचंद पटेल पथ में कई स्थानों पर सड़क धंस गई । जलजमाव को देखते हुए राजधानी में कई निजी स्कूलों ने खुलते ही छुट्टी का नोटिस चिपका दिया। जिला प्रशासन के निर्देश से बुधवार तक गर्मी के कारण स्कूल बंद थे।
इधर, वीरचंद पटेल पथ सड़क कई स्थानों पर धंस गई। सड़क के धंसने के कारण कई वाहन भी फंस गए, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। बताया गया कि इस पथ पर जज आवास के पास खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई थी और ऊपर से मिट्टी से भर दिया गया था। इसी इलाके में राजद, जदयू, भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दफ्तर हैं।
24 घंटे से पटना में रुक रुककर बारिश हो रही है। गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 143 मिमी बारिश हुई है। सुबह तीन बजे से बारिश की तीव्रता ज्यादा रही। इधर, मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर और पूर्व बिहार के लिए अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि कई इलाकों में वज्रपात की चेतावनी दी है। बारिश के बाद किसान खुश हैं। किसान खेतों में उतर गए हैं। किसान अब धान की फसल को लेकर आशान्वित दिखने लगे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved