img-fluid

भारत-बांग्लादेश की नजदीकियों से ड्रैगन को होने लगी बैचेनी

September 07, 2022

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में बैठक (Meeting at Hyderabad House) की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि एक दोस्ती जो रणनीतिक साझेदारी से आगे निकल गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत किया, जो हमारी नेबरहुड फर्स्ट और एक्ट ईस्ट नीतियों के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण भागीदार है।

आपको बता दें कि भारत यात्रा पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी भारत को आश्वस्त किया है कि दोनों देशों के रिश्ते किसी तीसरे देश की उपस्थिति से कतई प्रभावित नहीं होने दिए जाएंगे।

चीन सामरिक रूप से बांग्लादेश की महत्वपूर्ण स्थिति का फायदा उठाने की भी कोशिश में है तथा वहां सामरिक निवेश का इच्छुक है, लेकिन भारत से अपने रिश्तों के चलते बांग्लादेश ने इसकी इजाजत नहीं दी है। बांग्लादेश विकसित देश बनने का सपना देखता है, इसलिए वह चीन-भारत के निवेश को हाथों हाथ ले रहा है। क्योंकि उसका लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। लेकिन चीनी निवेश पर बांग्लादेश उतना सहज भी नहीं है। सूत्रों की मानें तो श्रीलंका में उत्पन्न आर्थिक संकट के बाद बांग्लादेश इस दिशा में थोड़ा सतर्क भी हुआ है।



चीनी निवेश के साथ कुछ और भी दिक्कतें हैं जैसे चीन अपने निवेश के साथ-साथ अपने कार्मिक भी वहां भेजता है, जबकि भारत के निवेश के मामले में ऐसा नहीं है। भारत के बांग्लादेश के साथ चार रेल मार्ग और सड़क संपर्क भी बना हुआ है। भारत के निवेश से वहां बड़े पैमाने पर स्थानीय रोजगार भी सृजित हो रहा है। इसलिए बांग्लादेश भारत के साथ निवेश बढ़ाने का कहीं ज्यादा इच्छुक है।

वहीं बांग्लादेश से व्यापार के मामले में चीन और भारत की स्थिति करीब-करीब बराबरी की है जबकि चीन ने अपने ज्यादातर उत्पादों को बांग्लादेश के लिए कर मुक्त कर रखा है। भारत ने अभी तक ऐसा नहीं किया है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना के बीच में समग्र आर्थिक भागीदारी समझौता पर सहमति बनी है। इससे भारतीय उत्पादों पर करों में कमी आएगी और कारोबार बढ़ेगा।

भारत-बांग्लादेश के बीच मंगलवार को हुई द्विपक्षीय बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चीन के रिश्तों को लेकर न सिर्फ भारत को आश्वस्त किया बल्कि स्पष्ट रूप से कहा कि उनका लक्ष्य अपने देश की प्रगति है तथा वह किसी द्विपक्षीय संबंधों को किसी तीसरे की उपस्थिति से प्रभावित नहीं होने देंगीं।
प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश साझेदारी की समीक्षा करने और उसे और मजबूत करने के लिए बातचीत की। उन्होंने कहा कि 2015 के बाद से 12 बार दोनों मिल चुके हैं, हमारे नेताओं के बीच नियमित जुड़ाव संबंधों में महत्वपूर्ण गति जोड़ता है।

Share:

NSE के पूर्व CEO रवि नारायण को ईडी ने किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग और फोन टैपिंग का है मामला

Wed Sep 7 , 2022
नई दिल्‍ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के एक मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पूर्व प्रबंध निदशेक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि नारायण को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. संघीय जांच एजेंसी को-लोकेशन घोटाला मामले(co-location scam case) और कर्मचारियों के फोन अवैध तरीके से टैप करने के आरोपों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved