गंजबासौदा। अन्त्योदय एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोक कर रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता दिखाकर पीडि़त महिला को अस्पताल पहुंचाकर सुरक्षित डिलेवरी करवाने में सफलता प्राप्त की मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अहमदाबाद से दमोह जा रही आदिवासी महिला अभिलाषा को प्रसव पीड़ा होने पर गंजबासोदा स्टेशन पर सिग्नल विभाग, स्टेशन मास्टर सहित रेलवे पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा वाली कहावत को सही साबित किया।
शनिवार प्रात: तकरीवन 09:50 को ऑन ड्यूटी डिप्टी स्टेशन मास्टर अमितकुमार ने दरभंगा अन्त्योदय एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा की जानकारी प्राप्त हुई । पीडि़ता की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर आरबी ठाकुर ने क्रक्कस्न पुलिस को मामले की सूचना दी। सिंगनल एवं दूरसंचार विभाग के सीनियर सेक्शन इंजिनियर मोहन नरवरिया ने स्टाफ की सहायता से पीडि़ता अभिलाषा आदिवासी पीडि़ता एवं उसके परिवार को राजीव गांधी चिकित्सालय भी भिजवाया। आरपीएफ जवान रघुवीर सिंह एवं वसीम खान ने बताया पीडि़ता अभिलाषा आदिवासी पत्नी जहर सिंह आदिवासी ग्राम बिछिया, दमोह का निवासी हैं। पीडि़ता अपने पति एवं अन्य परिजनों के साथ दरभंगा अन्त्योदय एक्सप्रेस से अहमदाबाद से दमोह जा रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved