महिदपुर। महिदपुर-उज्जैन मुख्य मार्ग पर नारायणा से आगे पुलिया निर्माण में बने एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त होने व मिट्टी का भराव बह जाने से 40 किमी. का मुख्य मार्ग बंद पड़ा है।
लोक निर्माण विभाग के जवाबदार व जिम्मेदारों की लापरवाही से उज्जैन से महिदपुर व विश्व प्रसिद्ध कृष्ण सुदामा मंदिर नारायणा व आसपास के नागरिकों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है, जिस कारण आम नागरिकों व छोटे बड़े सभी वाहनों की निकासी नहीं होने से हजारों वाहन शार्टरुट बाधित होने से व्हाया महिदपुर-घोंसला, पंथ पिपलई होकर उज्जैन 58 किमी के मार्ग से विवश होकर जाने आने को मजबूर होकर लूटे जा रहे हैं। महिदपुर, कालूहेड़ा, पानबिहार, उज्जैन मार्ग होने से इस मार्ग पर चलने वाले सभी वाहनों को कोई टोल टैक्स नहीं देना होता हैं, जबकि घोंसला, उज्जैन मार्ग पर जाने से नजरपुर टोल नाके पर टैक्स 80 रुपये फास्टटेग शुल्क देना होता है, यदि फास्टटेग नहीं है तो वाहन चालक को 160 या इससे ज्यादा रुपये देना पड़ता है, इस कारण लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से व नेशनल हाइवे अॅथरिटी के टोल नाके से जनता से जजिया कर वसूला जा रहा है जो बिलकुल भी जायज व उचित कदम नहीं है। मुसीबत के कारण महिदपुर की जनता इस मार्ग पर जाने से लूटी जा रही है। कलेक्टर तुरंत हस्तक्षेप कर महिदपुर की जनता एवं वाहन चालकों को ज्यादा दरों का टोल टैक्स क्षतिग्रस्त पुलिया व मार्ग निर्माण होने तक शुल्क नहीं देने या मामूली चार्ज ही लगाये ताकि आमजनता को लुटने से बचाया जा सकें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved