img-fluid

Petrol-Diesel के भाव बढऩे से 1 जून से अब तक Ujjain वालों के लग गए 5 करोड़ ज्यादा

June 25, 2021

  • एक जून को 103.01 रुपए लीटर था पेट्रोल आज 106.39 रुपए हो गया-साढ़े 8 लाख लीटर पेट्रोल डीजल की रोज खपत

उज्जैन। 1 जून से लेकर आज 25 जून तक 24 दिन के अंतराल में उज्जैन वासियों को वाहनों में पेट्रोल डीजल भराने के लिए साढ़े 5 करोड़ की चपत महंगाई के कारण लग चुकी है। शहर के नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 42 पेट्रोल पंपों पर रोजाना लगभग साढ़े 8 लाख लीटर पेट्रोल डीजल बिक रहा है। पिछले 24 दिन में उज्जैन में पेट्रोल 3.38 रुपए तथा डीजल 2.92 रुपए महंगा हो चुका है।
कोरोना की दूसरी लहर शांत होने के बाद जैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हुई वैसे-वैसे सड़कों पर वाहनों की दौड़ भी बढ़ गई। इसी के साथ शहर तथा जिले के पेट्रोल पंपों पर भी लॉकडाउन के पहले जैसी खपत होने लगी है। यूं तो उज्जैन जिले में कुल 160 पेट्रोल पंप हैं लेकिन नगर निगम सीमा के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में इनकी संख्या 42 है। अनलॉक के 24 दिन बाद अब पूर्व की तरह वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक शहरी सीमा क्षेत्र में संचालित 42 पेट्रोल पंप से अब रोजाना 4 लाख 20 हजार लीटर पेट्रोल तथा 3 लाख 36 हजार लीटर डीजल रोजाना बिक रहा है। उज्जैन में रोजाना लगभग 8 लाख 40 हजार लीटर पेट्रोल और डीजल लोग खरीद रहे हैं लेकिन अनलॉक के बाद से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। इसका सीधा असर उज्जैन के उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है। इसके बाद भी पेट्रोल डीजल के दाम थम नहीं रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 1 जून को उज्जैन में पेट्रोल के दाम 103.01 रुपया प्रति लीटर था जबकि डीजल का दाम 94.36 रुपए था लेकिन 24 दिन बाद आज सुबह यह बढ़कर क्रमश: 106.39 रुपए तथा 97.28 हो गया है। मतलब साफ है कि 1 जून से आज तक उज्जैन में पेट्रोल पर 3.38 रुपए और डीजल पर 2.92 रुपए का भार प्रति लीटर लोगों की जेब पर पड़ा है।

साढ़े 22 लाख रोज अतिरिक्त चुकाए
उज्जैन शहर की सीमा के अंतर्गत आने वाले 42 पेट्रोल पंप पर रोजाना 4 लाख 20 हजार लीटर पेट्रोल और 3 लाख 36 हजार लीटर के लगभग डीजल की खपत हो रही है। ऐसे में 1 जून के मुकाबले लगातार बढ़ती महंगाई के बीच अब उज्जैनवासियों को 1 दिन में पेट्रोल पर 12 लाख 60 हजार रुपए तथा डीजल पर 9 लाख 81 हजार रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं। अर्थात 1 जून से अब तक उज्जैन शहर के लोगों को पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण 5 करोड़ 37 लाख 84 हजार की राशि जेब से अतिरिक्त चुकानी पड़ी है। इधर इसके बाद भी पेट्रोल डीजल के दाम कहां ठहरेंगे सरकार बताने को तैयार नहीं।

Share:

औषधीय गुणों का खजाना है दालचीनी, इम्‍युनिटी मजबूत करने के साथ देती है कई फायदें

Fri Jun 25 , 2021
दालचीनी भारतीय घरों में इस्तेमाल होने वाला एक आम मसाला है जो खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत के लिए भी लाभदायक होता है। ये कई औषधीय गुणों (medicinal properties) से भरपूर होता है जो स्वास्थ्य को बेहतर रखता है। वर्तमान समय में अच्छी सेहत बेहद जरूरी है, ऐसे में दालचीनी (Cinnamon)का इस्तेमाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved