• img-fluid

    छुट्टियों के चलते पर्यटन स्थल हुए गुलजार, पर्यटन विभाग के सभी होटल फुल

  • August 14, 2023

    कल हनुवंतिया में पर्यटन विभाग निकालेगा तिरंगा यात्रा
    इंदौर।  15 अगस्त (August 15) तक मिलने वाले लंबे सप्ताहांत का लोगों ने इस तरह भरपूर फायदा उठाया है कि प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल (Tourist Places ) पर्यटकों (Tourists) से गुलजार हैं। पर्यटन विभाग (Tourism Department) के इंदौर रीजन में आने वाले सभी होटल पर्यटकों से फुल हैं। विभाग ने भी पर्यटकों के साथ कल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने की पूरी तैयारी की है। सभी होटल में कल ध्वजारोहण किया जाएगा।


    इंदौर रीजन में आने वाली सभी होटल में प्रमुख महेश्वर, हनुवंतिया, मांडू, उज्जैन, ओंकारेश्वर, चोरल और सैलानी में पिछले तीन दिन से पर्यटकों की भीड़ है। कुछ अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं तो कुछ ग्रुप, तो कुछ दोस्तों के साथ यहां इस लंबे सप्ताहांत का फायदा उठाने पहुंचे हैं। विभाग ने भी यहां तैयारी पूरी की है। सभी होटल में सजावट की गई है। कल सुबह पर्यटकों के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा। रीजन के मैनेजर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हनुवंतिया में पर्यटन विकास निगम के वाइस चेयरमैन आ रहे हैं। कल यहां विभाग तिरंगा यात्रा निकालेगा, जिसमें यहां आए पर्यटकों से भी शामिल होने का अनुरोध किया जा रहा है।


    शहर के आसपास के पिकनिक स्पॉट पर भी पहुंचे पर्यटक
    इतना ही नहीं, शनिवार से शहर के आसपास के सभी प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ है। बड़ी संख्या में यहां पर्यटक बारिश के बाद निखर आई प्रकृति को निहारने पहुंच रहे हैं। इससे यहां के स्थानीय रहवासियों को रोजगार भी मिल रहा है। कल स्वतंत्रता दिवस पर भी पातालपानी, जाम गेट, चोरल सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से गुलजार रहेंगे।

    Share:

    दोपहर से ही लग गया भेरू घाट पर जाम, फंसे वाहन

    Mon Aug 14 , 2023
    बसें और चार पहिया वाहन ग्वालू से काटकूट के रास्ते पहुंचे इंदौर इन्दौर। मानसूनी मौसम में घूमने-फिरने वालों की संख्या के चलते कल खंडवा रोड (Khandwa road) पर जाम लग गया। भेरू घाट (Bheru Ghat) पर एक बस के खराब होने के कारण दूसरे वाहन ऐसे फंसे कि कई वाहनों को ग्वालू-काटकूट के रास्ते इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved