इन्दौर। स्वच्छता सर्वेक्षण और जी-20 की बैठक के चलते नगर निगम एक बार फिर वीआईपी रूट से लेकर प्रमुख मार्गों को संवारने में जुट गया है। इसी के चलते इस बार निगम उद्यान विभाग नया प्रयोग करते हुए डिवाइडरों पर विभिन्न सीजनल पौधों के गमले लगा रहा है, वहीं खस्ताहाल फुटपाथ और सडक़ें संवारी जा रही हंै।
बारिश के चलते कई क्षेत्रों की सडक़ों की हालत खस्ता हो गई है, वहीं वीआईपी रोड की सडक़ों पर भी गड््ढों के कारण परेशानी हो रही है। पिछले पांच दिनों से एरोड्रम, पुलिस वायरलैस और किला मैदान रोड से लेकर कई अन्य स्थानों पर सड़क़ों की मरम्मत के कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही बाम्बे हास्पिटल से विजयनगर जाने वाले मार्ग, बाम्बे हास्पिटल से निपानिया, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर क्षेत्र की कई सडक़ों को संवारने का काम किया जा रहा है। वहां सडक़ के बीचोबीच बनाए गए डिवाइडरों पर पौधे लगाने की बजाए इस बार सीजनल पौधों के तैयार गमले रखे जा रहे हैं। लोक निर्माण और उद्यान विभाग के प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक ढाई करोड़ से ज्यादा के टेंडर सडक़ों को संवारने के लिए जारी किए गए हैं और स्वच्छता सर्वेक्षण और जी-20 की बैठक को लेकर तमाम तैयारियां निगम अमले द्वारा की जा रही हैं। फुटपाथ सुधारने से लेकर कई कार्य शुरू कराए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved