डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम से एक शॉकिंग कर देने वाली खबर आई है जहां एक युवती निष्ठा के साथ ऑटो वाला गलत हरकत करना चाहता था लेकिन वह समय रहते ऑटो वाले का इंटेशन समझ गई और उसने चलते ऑटो से छलांग लगा दी.
जिंदगी का सबसे डरावना दिन
ट्विटर पर अपनी बात कहते हुए निष्ठा ने बताया कि 19 दिसंबर का उनकी जिंदगी का सबसे डरावना दिन था. उन्हें लगा कि उनका किडनैप किया जा रहा था. निष्ठा ने बताया कि रविवार को दोपहर को उसने सेक्टर 22 से अपने घर जाने के लिए ऑटो लिया. उनका घर वहां से 7 मिनट की दूरी पर था. उन्होंने ऑटोरिक्शा के ड्राइवर से कहा कि किराए का भुगतान पेटीएम से करेंगी तो इसके लिए भी ड्राइवर मान गया और वह ऑटो में बैठ गई. ऑटो ड्राइवर तेज आवाज में धार्मिक चीजें सुन रहा था.
अनजानी सड़क पर सड़क चलता रहा ऑटो
कुछ देर बाद जब निष्ठा के घर जाने के लिए सड़क मुड़ने वाली थी तो ऑटो ड्राइवर ने दूसरी तरफ अपनी ऑटो मोड़ दी और अनजानी सड़क पर सड़क चलता रहा. इस बात का उन्होंने विरोध किया लेकिन ऑटोरिक्शा वाले ने कोई जवाब नहीं दिया. युवती ने आगे लिखा कि मैंने सचमुच चीखकर कहा कि मेरा सेक्टर राइट में है लेकिन आप लेफ्ट में क्यों ले जा रहे हो. उसने कोई जवाब नहीं दिया और जोर-जोर से ऊपरवाले का नाम लेता रहा. मैंने उसके कंधे पर 8 से 10 बार मारा लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ.
चाहे शरीर की कुछ हड्डियां ही क्यों न टूट जाएं
ऐसे में निष्ठा को एक ही ख्याल आया कि बाहर कूदना ही पड़ेगा, चाहे शरीर की कुछ हड्डियां ही क्यों न टूट जाएं. अभी ऑटो 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर चल रहा था. जब तक ऑटो वाला अपनी स्पीड बढ़ाता, युवती ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी. इसके बाद इस पूरे वाकये को ट्विवटर पर शेयर किया तो पुलिस ने भी इस बात का संज्ञान लिया और पुलिस ऑटो वाले को तलाश कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved