• img-fluid

    गुंडों के खौफ से नाबालिग लाड़ली का विवाह रचाने पहुंची मां

  • July 27, 2023

    इंदौर शहर में नहीं है सुरक्षित शिवराज की लाड़लियां … एक महीने पहले अपहृत हुई बेटी को ढूंढ लाई लेकिन…

    कानून का हवाला देकर रोक दी विभाग ने शादी पर सुरक्षा का आश्वासन नहीं दे पाया…

    इंदौर। इंदौर जिले (Indore District) में बच्चियों और युवतियों की सुरक्षा की हालत यह है कि एक मां अपनी अपहृत की गई बच्ची को जैसे-तैसे छुड़ाकर तो ले आई, लेकिन बाणगंगा क्षेत्र के आपराधिक तत्वों के डर से एक मां ने नाबालिग का विवाह ही रचाने की ठान डाली।


    महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) को मिली सूचना के आधार पर इंदौर में 17 साल की बालिका का विवाह रोक दिया गया। लाडो अभियान कोर ग्रुप के सदस्यों की समझाइश पर विवाह तो रुक गया, लेकिन बच्चियों की सुरक्षा पर काम कर रहे पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और सरकार पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। शहर की नाबालिग बेटियों को आपराधिक तत्वों द्वारा छेडख़ानी कर परेशान किया जा रहा है और नहीं मानने पर अपहरण तक कि घटनाएं सामने आ रही हैं। उक्त मामले में भी विधवा मां ने जो खुलासे किए, वह चौंका देने वाले हैं। एक महीने पहले बेटी का अपहरण क्षेत्र के गुंडे द्वारा किया गया था, जिसकी शिकायत बाणगंगा थाने में दर्ज है। जैसे-तैसे मां बेटी को खुद ढूंढ लाई, लेकिन अब डर के साए में गुजरात के जैन परिवार में बेटी का ब्याह तय कर दिया है।

    30 जुलाई को उज्जैन में होना है विवाह

    अनजान व्यक्ति द्वारा महिला एवं बालविकास विभाग को दी गई सूचना पर विभाग का अमला विवाह रुकवाने पहुंचा। 17 साल 11 माह की बेटी का विवाह उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर में 30 जुलाई को होना तय किया गया था। हालांकि विभाग की समझाइश पर एक महीने के लिए विवाह रोकने के लिए मां तैयार हो गई है, लेकिन अब लाडो कोर ग्रुप के सदस्य महेंद्र पाठक, चाइल्ड लाइन की मोनिका बघाय, पुलिस बल के साथ बृजधाम कालोनी निवासी परिवार पर नजर रखी हुई है।

    कोटा का महिला गिरोह सक्रिय

    ज्ञात हो कि 2010 में अन्नू पटेल की चाल से बच्ची के गायब होने के बाद कोटा के एक महिला गिरोह का पर्दाफाश हुआ था, जिसमें खोजबीन के बाद बच्ची तो बरामद हो गई, लेकिन नाबालिगों की खरीद-फरोख्त की जानकारी सामने आई है। उक्त मामले में मौसी ने नाबालिग बच्ची का पांच लाख रुपए में सौदा किया था। महेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा में महिला गिरोह बच्चियों की खरीद-फरोख्त का काम करता है। उस वक्त भी मामले पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन इस बार फिर उक्त गिरोह के सक्रिय होने के कयास लगाए जा रहे हैं, जिस पर सूत्रों के माध्यम से नजर रखेंगे।

    Share:

    अधूरे स्पोट्र्स काम्प्लेक्स को लेकर मेंदोला एमआईसी मेम्बरों के साथ पहुंचे निगम

    Thu Jul 27 , 2023
    इन्दौर (Indore)। दो नंबर विधानसभा में दो स्थानों पर बनने वाले स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में हो रही लेटलतीफी को लेकर विधायक रमेश मेंदोला निगमायुक्त से मिलने पहुंचे। उन्होंने निगमायुक्त से कहा कि दोनों ही काम लंबे समय से रुके पड़े हैं। हमारे यहां खेलने के लिए मैदान तक नहीं है। अगर इनका काम शुरू हो जाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved