img-fluid

ज्योतिरादित्य के प्रयासों से सरयू का जल पहुंचा श्रीलंका, सीता अम्मन मंदिर में होगा अभिषेक

May 11, 2024

डेस्क: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब श्रीलंका (Sri Lanka) में माता सीता (Mother Sita) का भव्य मंदिर (grand temple) बन रहा है. इस मंदिर में माता सीता की विशाल प्रतिमा की 19 मई को प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी है. इस धार्मिक आयोजन में माता सीता का अयोध्या की सरयू नदी (Saryu River) के जल से अभिषेक भी किया जाएगा.


इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने विशेष सहयोग किया है. इस भव्य और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से बीजेपी के विधायक अजय विश्नोई और डॉक्टर अखिलेश गुमास्ता श्रीलंका जा रहे हैं. श्रीलंका सरकार ने उन्हें इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. एमएलए और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने बताया कि जिस तरह से अयोध्या में भव्य मन्दिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई है. उसी तर्ज पर श्रीलंका में भी माता सीता के पुराने मंदिर ‘सीता अम्मन मंदिर’ को नए सिरे से बनाया गया है.

वहीं अब 19 मई को माता सीता की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. वो 16 मई को अपनी पत्नी अलका विश्नोई और डॉक्टर अखिलेश गुमास्ता के साथ श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचेंगे. इसके बाद 17 मई को कोलंबो से माता सीता की नवनिर्मित प्रतिमा को श्रीलंका के राष्ट्रपति एक समारोह में सीता वाटिका के लिए रवाना करेंगे.

Share:

इंदौर नगर निगम में 107 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोपी अभय राठौर UP के एटा से गिरफ्तार

Sat May 11 , 2024
इंदौर: इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) में 107 करोड़ (107 Crore) के फर्जीवाड़े (fraud) का आरोपी 25 हजार का इनामी कार्यपालन यंत्री अभय राठौर (Abhay Rathore) गिरफ्तार, डीसीपी पंकज पांडे (DCP Pankaj Pandey) ने बताया यूपी के एटा से किया गया गिरफ्तार, रिमांड लेकर प्रकरण से जुड़ी आगे की जरूरी जानकारियां जुटाई जाएंगे.
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved