img-fluid

मुख्यमंत्री शिवराज के प्रयासों से मध्य प्रदेश को मिली दो नए एयरपोर्ट की सौगात

May 18, 2023

– राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मध्य हुआ करार

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के प्रयासों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को दो नए एयरपोर्ट की सौगात (Gift of two new airports) मिली है। राज्य शासन द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) के साथ दतिया एवं रीवा एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किये जाने के लिये बुधवार को एमओयू साइन किया गया। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश दुबे ने दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा एवं मंत्रि-परिषद में हुए निर्णय के अनुक्रम में बुधवार को मध्यप्रदेश शासन की ओर से विमानन आयुक्त चन्द्रमौलि शुक्ल एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक रामजी अवस्थी, निदेशक विमानतल, भारतीय विमानन प्राधिकरण द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा एयरपोर्ट बनाये जाने की घोषणा के बाद भूमि-पूजन भी किया गया था।


विमानन आयुक्त शुक्ल ने बताया कि रीवा और दतिया में एयरपोर्ट बन जाने से एटीआर-72 विमानों का परिचालन किया जाएगा। प्रदेश में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो के बाद दतिया एवं रीवा में एयरपोर्ट के बन जाने से प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर सात हो जायेगी। इससे जहाँ लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, वहीं व्यापार-व्यवसाय भी सुगम होगा। उन्होंने बताया कि विमान परिचालन में केन्द्र शासन की 80 प्रतिशत एवं राज्य शासन की भागीदारी 20 प्रतिशत होगी।

विमानन आयुक्त ने बताया कि रीवा हवाई अड्डे के संपूर्ण विकास/उन्नयन और प्रचालन/संधारण, सिविल एविएशन मानकों के अनुरूप किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय विमान प्राधिकरण को रीवा हवाई अड्डे का संपूर्ण विकास चरणबद्ध तरीके से करने, हवाई यातायात संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ तथा यात्रियों के लिये आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।

Share:

युवा पीढ़ी तक पहुंचे महाराणा प्रताप व वीर योद्धाओं के शौर्य की जानकारी: मुख्यमंत्री

Thu May 18 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि शौर्य और साहस (bravery and courage) के प्रतीक महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) और अन्य योद्धाओं का जीवन प्रेरक (inspirational life of other warriors) था। इनके योगदान की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुँचना चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान बुधवार देर शाम अपने निवास कार्यालय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved