इंदौर। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश से मिलकर नॉर्थ तोड़ा आगजनी में जल गए 12 मकानों को आर्थिक मुआवजा दिलवाने में मदद की। विदित हे की कुछ समय पूर्व प्रेमसुख टॉकीज के सामने स्थित 12 झोपड़ियों आगजनी की घटना में पूर्णरूपेण नष्ट हो गई थी। सभी रहवासियों को आर्थिक रूप से अक्षम होने के कारण जीवनयापन में तकलीफ हो रही है।
तब आम आदमी पार्टी के एम एन खोकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर कलेक्टर से मिलकर पीड़ितों को आर्थिक मदद दिलवाने का प्रयास किया फलस्वरूप कलेक्टर द्वारा सक्षम अधिकारी नियुक्त कर मौका मुआयना करवाकर विभिन्न मदो से प्रत्येक परिवार को 55000 रुपए की मदद प्राप्त हुई हे. प्रतिनिधिमंडल विधायक निधि एवम अन्य संस्थाओं से आर्थिक मदद के लिए प्रयासरत हे. आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में अशफाक छिपा,इमरान शेख,युनुस खान,शैली राणावत,अनुराग यादव, कासीब खान,नजमा खान समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved