• img-fluid

    शहर में सडक़ों की खुदाई के कारण कई क्षेत्रों में बढ़ गया वायु प्रदूषण

  • November 02, 2021

    • पेंचवर्क से लेकर सफाई कार्य में ढिलाई के चलते दरोगाओं पर गिरी गाज… सडक़ सुरक्षा समिति की आज बैठक भी

    इंदौर। शहर में ध्वनि प्रदूषण (noise pollution) तो अधिक है ही, क्योंकि सडक़ों पर वाहनों की तादाद लगातार बढ़ रही है और अभी दीपावली (Diwali) के मद्देनजर तो सभी जगह यातायात जाम की स्थिति रहती है, वहीं वायु प्रदूषण (air pollution) भी बढ़ गया है। खासकर उन क्षेत्रों में अधिक वायु प्रदूषण (air pollution) चिन्हित किया गया, जहां पर सडक़ों की खुदाई के साथ निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहीं शहर की सफाई, धुलाई को लेकर झोन क्र. 1 और 16 के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने क्षेत्रीय दरोगा का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इधर सडक़ सुरक्षा समिति की आज 4 बजे कलेक्ट्रेट में बैठक भी आयोजित की गई है।
    शहर की वायु गुणवत्ता (air quality) में सुधार के लिए पिछले दिनों राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (national green authority) में पारित आदेश के मुताबिक एक्शन प्लान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस संबंध में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Divisional Commissioner Dr. Pawan Kumar Sharma) ने संबंधित अधिकारियों को इसके प्रभारी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। रोड डस्ट यानी सडक़ों की धूल, जिसके कारण भी वायु प्रदूषण (air pollution) बढ़ गया। भवन निर्माण, सडक़ निर्माण और कई क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते पलासिया चौराहा, एमआईजी, विजय नगर, इंदौर रेलवे स्टेशन, लसूडिय़ामोरी, भंवरकुआ, गंगवाल बस स्टैंड, लवकुश चौराहा (Palasia Square, MIG, Vijay Nagar, Indore Railway Station, Lasudiamori, Bhanwarkua, Gangwal Bus Stand, Lavkush Square) और महूनाका क्षेत्र में अधिक प्रदूषण मिला है। इसमें सुधार के लिए लगभग 15 किलोमीटर की मेजर सडक़ों को पुन: निर्मित करने के लिए चिन्हित किया गया है। रोड चौड़ीकरण के साथ-साथ फुटपाथ और उससे जुड़े क्षेत्रों में पेवर ब्लॉक भी लगवाए जाएंगे। बगीचे, सामुदायिक केन्द्र, स्कूल, हाउसिंग सोसायटी (Garden, Community Center, School, Housing Society) की खुली जमीनें, उन पर हरियाली विकसित करने, कचरे को जलाने पर रोक लगाने के अलावा धूल नियंत्रण की अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। अत्यधिक यातायात वाले प्रमुख चौराहा पर पानी की फव्वारे लगाने, 10 वायु शुद्धिकरण यूनिट की स्थापना और क्लीन फ्यूल के तहत 400 नई सीएनजी की बसें भी खरीदी जा रही हैं और सडक़ों के साथ-साथ साइकिल ट्रैक के निर्माण भी प्रस्तावित है। इस एक्शन के प्लान के अंतर्गत होने वाले कार्यों की समीक्षा के लिए संभागायुक्त की अध्यक्षता में सिटी स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से एक्शन प्लान की मॉनिटरिंग करने और प्राप्त सुझावों, निर्देशों पर अमल के साथ ही आबंटित राशि का उपयोग योजना में किया जाकर निर्धारित समय में काम पूरा करवाना तय किया गया है। दूसरी तरफ दीपावली को लेकर सडक़ों, फुटपाथों की धुलाई भी निगम द्वारा करवाई जा रही है। बाजारों में चूंकि इन दिनों अधिक उमड़ रही है, लिहाजा कचरा भी अधिक निकल रहा है। उन्हें उठवाने के साथ ही आयुक्त ने पेचवर्क और सफाई-धुलाई की मॉनिटरिंग का जिम्मा भी अधीनस्थ अफसरों को सौंपा है। खुद आयुक्त द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। कल वार्ड 4 में आने वाले महादेव विहार कालोनी और अंजनी नगर के निरीक्षण में कचरा मिलने पर क्षेत्रीय दरोगा नवीन चुटेले का वेतन काटने के निर्देश भी दिए गए।


    Share:

    भाजपा में शामिल हुए सपा विधायक सुभाष पासी, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

    Tue Nov 2 , 2021
    लखनऊ। सपा से निष्कासित किए गए विधायक सुभाष पासी ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ले ली। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके पहले सुभाष पासी को पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए सपा से निष्कासित कर दिया गया। सुभाष पासी गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा सीट से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved