img-fluid

सूर्य-शुक्र की युति से इन 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, देखें कहीं आपकी राशि तो नहीं इसमें शामिल!

August 24, 2022

नई दिल्‍ली। शुक्र ग्रह 31 अगस्‍त 2022 को सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य (king sun) अभी अपनी ही राशि सिंह में मौजूद हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन (Venus zodiac change) से सिंह राशि में सूर्य और शुक्र ग्रह युति करेंगे. सूर्य जहां सफलता, आत्‍मविश्‍वास (Self-confidence) देने वाले ग्रह हैं, वहीं शुक्र सुख-सौंदर्य, लग्‍जरी लाइफ देते हैं. इस तरह सूर्य और शुक्र की युति कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाली है. आइए जानते हैं सूर्य और शुक्र की युति से किन राशि वालों को बंपर लाभ होने वाला है.



सिंह राशि में सूर्य और शुक्र की युति देगी बंपर लाभ
वृषभ राशि:
शुक्र और सूर्य (Venus and Sun) की युति वृषभ राशि वालों की जिंदगी सुख-सुविधाओं से भर देगी. वे घर के लिए ढेर सारी शॉपिंग करेंगे. नई नौकरी का ऑफर (job offer) मिलेगा. करियर में बड़ी सफलता आपको और परिजनों को खुशियों से भर देगी. प्रमोशन मिलने के प्रबल योग हैं. सेहत भी अच्‍छी रहेगी. मां का प्‍यार और सहयोग मिलेगा.

सिंह राशि:
शुक्र और सूर्य की युति सिंह राशि (Leo sun sign) में ही हो रही है और इसका बेहद शुभ फल सिंह राशि वालों को मिलेगा. इन जातकों को अचानक ढेर सारा पैसा मिल सकता है. व्‍यापारियों के लिए यह समय बहुत अच्‍छा रहेगा, उन्‍हें बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. मैरिड लाइफ खुशहाल रहेगी.

तुला राशि:
सूर्य और शुक्र की युति तुला राशि वालों के लिए बहुत अच्‍छी रहेगी. आय बढ़ेगी और इससे आर्थिक स्थिति(economic condition) मजबूत होगी. पैसे कमाने के नए विकल्‍प भी मिल सकते हैं. संतान की ओर से अच्‍छी खबर मिल सकती है. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

कोरोना के दौरान मजदूरों को प्लेन से पटना भेजने वाले किसान ने की आत्महत्या

Wed Aug 24 , 2022
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान अपने मजदूरों (workers) को विमान (plane) से पटना (send to patna) भेजने वाले किसान (Farmer) ने दिल्ली में आत्महत्या (suicide) कर ली। अलीपुर पुलिस स्टेशन (Alipore Police Station) इलाके में स्थित एक शिव मंदिर में पंखे से लटकती उनकी लाश मिलने से सभी हैरान हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved