नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों की युति का विशेष महत्व है. जब किसी दो या उससे अधिक ग्रहों की युति होती है तो उसका असर जीवन पर पड़ता है. आगामी 13 फरवरी, 2022 को सूर्य और बृहस्पति की कुंभ राशि में युति होने वाली है. वैसे तो इन ग्रहों की युति (conjunction of planets) का प्रभाव सभी राशियों पर होगा, लेकिन 5 राशियों के लिए विशेष लाभकारी साबित होने वाला है. आगे जानते हैं कि सूर्य और बृहस्पति(Sun and Jupiter) की युति किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.
मेष (Aries)
सूर्य और बृहस्पति की युति मेष राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है. जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति का योग बनेगा. साथ ही परिवार में खुशहाली(happiness) का माहौल रहेगा. गहों की युति की अवधि में सेविंग्स कर पाने में कामयाब होंगे.
कर्क (Cancer)
कर्क राशि(Cancer zodiac sign) के जातक किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं. साथ ही इस राशि वालों को करियर में बदलाव हो सकता है. सूर्य और बृहस्पति की युति से पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इसके अलावा इनकम भी बढ़ेगा. बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी. साथ ही नई पहचान बनेगी.
कन्या (Virgo)
सूर्य-बृहस्पति की युति से हर काम में शुभ परिणाम मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. इस दौरान बिजनेस में आमदनी बढ़ेगी. आर्थिक योजना कामयाब होगी. इसके अलावा निजी जीवन में भी लाभ होगा. कुल मिलाकर ग्रहों की युति आपके लिए भाग्यशाली साबित होने वाली है.
धनु (Sagittarius)
इस दौरान मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा. नौकरी में सैलरी बढ़ने का भी योग है. बिजनेस में किए गए परिश्रम का पूरा फायदा मिलेगा. दोस्तों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. साझेदारी वाले व्यापार में मुनाफा होगा.
कुंभ (Aquarius)
ग्रहों की युति आर्थिक दृष्टिकोण से लाभकारी साबित होगी. जमा पूंजी में बढ़ोतरी होगी. बिजनेस में विस्तार होने से आर्थिक लाभ मिलेगा. इस दौरान निवेश से भी लाभ हो सकता है. संपत्ति में इजाफा होगा.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सिर्फ सामान्य सूचना उद्देश्य के लिए हैं, हम इसकी सत्यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved