इन्दौर। अगले साल होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 24 और 25 फरवरी को होगी। पहले मध्यप्रदेश सरकार ने समिट की तारीख 7 और 8 फरवरी तय की थी। इस बार इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश की आर्थिक और औद्योगिक राजधानी इन्दौर की बजाय भोपाल में होने जा रही है। एमपीआईडीसी यानी औद्योगिक विकास निगम भोपाल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यस्तता के चलते अगले साल 2025 में 7 और 8 फरवरी को होने वाली इन्वेस्टर्स समिट अब 24 और 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार ने अगले साल 2025 को औद्योगिक यानी उद्योग वर्ष घोषित किया है। सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और देश के मुख्य महानगरों में रोड शो से शुरू कर दी है। अभी तक उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, नर्मदापुरम सहित 6 इन्वेस्टर्स समिट हो चुकी है। इन्वेस्टर्स समिट के पहले सरकार एमपीआईडीसी के माध्यम से लगभग 10 हजार हेक्टेयर का विकसित और अविकसित लैंड बैंक तैयार कर चुकी है।
4 महानगरों में रोड – शो
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – 2025 में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मोहन यादव सरकार कलकत्ता , मुंम्बई , बेंगलोर सहित कोयम्बटूर में जाकर रोड शो के दौरान वँहा के स्थानीय उद्योगपतियों से मुलाकात कर चुकी है।
पीएम मित्रा पार्क की शुरुआत
औद्योगिक विकास निगम इंदौर इंदौर संभाग के धार जिले में बदनावर के पास स्थित भैंसोला में लगभग 2177 एकड़ जमीन पर पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क बना रहा है । ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मित्रा पार्क की शुरुआत कर सकते है।
रीजनल इन्वेस्टर्स समिट पहली बार
साल 2007 से शुरू हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट अभी तक खजुराहो सहित इन्दौर में ही हुई है । पहली बार ऐसा हो रहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले प्रदेश के सम्भाग स्तर पर रीजनल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जा रही है। सरकार की माने तो अभी तक 6 रीजनल इन्वेस्टर्स समिट में उम्मीद से ज्यादा निवेश और निवेशक मिले है।
15 से ज्यादा नई इंडस्ट्रियल टाउन शिप
एमपीआईडीसी इन्वेस्टर्स समिट के पहले 15 से ज्यादा नई इंडस्ट्रियल टाउन शिप बना रहा है। यह इंडस्ट्रियल टाउन शिप इंदौर पीथमपुर , देवास ,धार , झाबुआ , बुरहानपुर , खरगोन बड़वानी , मक्सी देवास आगर उज्जैन , शाजापुर मक्सी के औद्योगक इलाको में विकसित की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved