मुंबई। अभिनेता यश की फिल्म ‘KGF 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और इसके बाद कई रिकॉर्ड तोड़े और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म की शानदार सफलता से एक्टर यश की लोकप्रियता में चार चांद लग गए हैं। फिलहाल केजीएफ 2 के सुपर डुपर हिट कलेक्शन के बाद से ही इसके पार्ट 3 की लेकर भी चर्चाएं काफी तेज हो गईं और कुछ समय बाद मेकर्स ने भी ये साफ कर दिया कि ‘KGF 3’ को लेकर योजना तैयार की जा रही है।
फिल्म के तीसरे भाग में भी अभिनेता यश ही नजर आएंगे, लेकिन अभी बाकी कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में फीमेल लीड के लिए एक्ट्रेस को कास्ट करने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। जिसको लेकर खबर है कि बॉलीवुड कई बड़ी एक्ट्रेसेस भी इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने को उत्सुक हैं।
‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ पार्ट 2’ में अभिनेता यश के अपोजिट अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी दिखाई दी हैं, लेकिन दूसरे भाग में उनके किरदार को मृत दिखाया गया है। ऐसे में ‘केजीएफ 3’ में फीमेल कास्टिंग को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं। सामने आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के भाग तीन में अभिनेता यश के संग काम करने के लिए बॉलीवुड की कई ए-लिस्टर एक्ट्रेसेस ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मेकर्स के साथ रुचि व्यक्त की है।
‘केजीएफ 3’ के निर्माण को लेकर जानकारी भले ही सामने आ गई हो लेकिन मेकर्स को अभी किसी तरह की कोई जल्दी नहीं है, क्योंकि अभिनेता यश और निर्देशक प्रशांत नील दोनों ही इस समय अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, ऐसे में उनकी तारीखों पर निर्भर करेगा कि ‘केजीएफ चैप्टर 3’ की योजना को साकार रूप कब देना शुरू किया जाएगा। फिलहाल जानकारी है कि अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
ऋतिक रोशन का नाम भी आ चुका है सामने
‘केजीएफ चैप्टर 3’ के लिए अभी यश और प्रशांत दोनों की तारीखों का इंतजार है ऐसे में कास्ट की घोषणा करने में भी समय लग सकता है। हाल ही में चर्चाएं थीं कि केजीएफ के तीसरे भाग में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved