तराना। तहसील के ग्राम मालीखेड़ी में बड़े स्तर पर दूध का व्यवसाय करने वाले व्यापारी को विद्युत मंडल की हठधर्मी एवं लापरवाही के चलते लाखों का नुकसान हो चुका है। किंतु व्यापारी की समास्या का समाधान करने की और विद्युत मंडल के अधिकारियों की और से कोई प्रयास ही नहीं किया जा रहा है। मामला तराना से मात्र 2 किलोमीटर पर स्थित ग्राम मालीखेड़ी के दूध व्यापारी मुकेश पाटीदार जो वर्तमान मे राष्ट्रीय बजरंग दल के उपाध्यक्ष पद का दायित्व देख रहे है। उनका दुग्ध प्लांट मालीखेड़ी में स्थापित है व 5 एचपी का विद्युत कनेक्शन लिया गया है। विगत माह नवंबर में उनके प्लांट को विद्युत प्रदाय करने वाला ट्रांसफार्मर जल गया, जिसकी शिकायत करने पर विद्युत मंडल ने ट्रासंफार्मर तो निकाल लिया किन्तु नवीन ट्रासंफार्मर आज तक नहीं लगाया। 9 नवंबर 2022 को मुकेश पाटीदार ने विभाग में आवेदन कर नई डीपी लगाने की मांग की। अधिकारियों का कहना था कि उक्त डीपी पर जुड़े अन्य किसानों के विद्युत कनेक्शन पर 62 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया है, राशि जमा होने के बाद ही डीपी लगेगी।
कबड्डी खिलाडियों को कीट उपलब्ध कराई
नागदा। नरेंद्र मोदी खेल परिसर में प्रतिदिन कबड्डी की रिहर्सल करने वाली बालिका खिलाडिय़ों को कांग्रेस नेता रघुनाथसिंह बब्बू ने पानी की बॉटल व स्कीपिंग रॉप प्रदान की। बब्बू ने बताया वर्तमान में खिलाडिय़ों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। उनके द्वारा प्रदान की गई सामग्री से बालिकाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर उज्जैन जिला फेडरेशन के सचिव रवींद्र यादव, कोच हेमंत कनोजिया, मानव ठाकुर आदि मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved