नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना वायरस (Corona virus)का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron Variant) सामने आया है. इसने दुनियाभर में दहशत फैला दी है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें माना जा रहा है कि ये नया वेरिएंट कोरोना की वैक्सीन (Covid Vaccine) को भी मात देने में सक्षम है. कई वैज्ञानिक भी इस बात के लिए चेता चुके हैं कि कोरोना के नए वेरिएंट(corona new Variant) आते हैं तो वैक्सीन को भी उसी तरह से अपडेट करना होगा. अब जब ओमीक्रॉन (Omicron) सामने आ गया है तो इसकी वैक्सीन (Vaccine) पर भी काम तेज हो गया है.
अमेरिकी कंपनी Novavax ने बताया कि उसने नए वेरिएंट को टारगेट करने के लिए वैक्सीन (Vaccine) पर काम शुरू कर दिया है. कंपनी ने ये भी बताया कि अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन टेस्टिंग और मैनुफैक्चरिंग के लिए भी तैयार हो जाएगी. कंपनी के मुताबिक, वो एक ऐसा स्पाइक प्रोटीन बना रही है जो नए वेरिएंट B.1.1.529 के खिलाफ इम्युनिटी बढ़ाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved