• img-fluid

    Omicron Variant आने से वैक्‍सीन बनाने वाली कंपनियां फिर हुई एक्टिव मांगा कुछ हफ्तों का समय

  • November 29, 2021

    नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना वायरस (Corona virus)का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron Variant) सामने आया है. इसने दुनियाभर में दहशत फैला दी है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें माना जा रहा है कि ये नया वेरिएंट कोरोना की वैक्सीन (Covid Vaccine) को भी मात देने में सक्षम है. कई वैज्ञानिक भी इस बात के लिए चेता चुके हैं कि कोरोना के नए वेरिएंट(corona new Variant) आते हैं तो वैक्सीन को भी उसी तरह से अपडेट करना होगा. अब जब ओमीक्रॉन (Omicron) सामने आ गया है तो इसकी वैक्सीन (Vaccine) पर भी काम तेज हो गया है.
    अमेरिकी कंपनी Novavax ने बताया कि उसने नए वेरिएंट को टारगेट करने के लिए वैक्सीन (Vaccine) पर काम शुरू कर दिया है. कंपनी ने ये भी बताया कि अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन टेस्टिंग और मैनुफैक्चरिंग के लिए भी तैयार हो जाएगी. कंपनी के मुताबिक, वो एक ऐसा स्पाइक प्रोटीन बना रही है जो नए वेरिएंट B.1.1.529 के खिलाफ इम्युनिटी बढ़ाएगी.



    Covid-19 का नया वेरिएंट B.1.1529 इसी हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे शुक्रवार को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ यानी चिंताजनक बताया है. इसे ‘Omicron’ नाम दिया गया है. इसे कोरोना के बाकी वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है.
    Novavax के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती काम अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा. उसके अलावा जर्मनी की कंपनी BioNTech और अमेरिकी कंपनी Johnson & Johnson ने भी कहा है कि वो अपनी वैक्सीन की इफेक्टिवनेस को Omicron वेरिएंट पर टेस्ट कर रही हैं. इसके साथ ही एक और अमेरिकी कंपनी Inovio Pharmaceuticals ने भी कहा है कि वो नए वेरिएंट के खिलाफ अपनी वैक्सीन की इफिक्टिवनेस को जांचने के लिए टेस्टिंग कर रहा है. कंपनी के मुताबिक, दो हफ्तों में ये टेस्टिंग हो जाएगी.

    Share:

    तमिलनाडु में भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

    Mon Nov 29 , 2021
    वेल्लोर। तमिलनाडु में सोमवार की सुबह भूकंप(Tamil Nadu Earthquake) के झटके महसूस किए गए. सुबह करीब 4.17 बजे आए इस भूकंप (Earthquake) का केंद्र वेल्लोर से 59 किलोमीटर (WSW) की दूरी पर था. भूकंप की तीव्रता (magnitude of the earthquake) रिक्टर स्केल पर 3.6 रही(3.6 on the Richter scale). भूकंप (earthquake)जब आया तब ज्यादातर लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved