- मालवा मिल के 80 सब्जी विक्रेताओं को अब तक राजकुमार ब्रिज के बोगदों में जगह अलाट की गई, शेष को आज करेंगे
इन्दौर। मालवा मिल (Malwa Mill) के सब्जी विक्रेताओं (vegetable vendors) को राजकुमार ब्रिज (prince bridge) के बोगदों में जगह अलाट किये जाने का सिलसिला कल भी जारी था। वहां बार-बार हो रहे विवाद के चलते आज से निगम मुख्यालय (Corporate Headquarters) से ही जगह अलाटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अब तक 80 सब्जी विक्रेताओं (vegetable vendors) को जगह अलाट की जा चुकी है और 46 को की जाना बाकी है।
मालवा मिल सब्जी मंडी(Malwa Mill) शिफ्ट करने को लेकर लगातार विवाद हुए हैं और दो दिन पहले कुछ महिलाओं ने हंगामा कर निगम अधिकारियों (officers) के साथ हाथापाई की कोशिश भी की थी, जिसकी थाने में पुलिस रिपोर्ट (police report) दर्ज कराई गई है। कुछ महिलाएं निगम (Corporation) की पीली जीपों पर बैठ गई थीं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक मार्केट और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कल भी कई सब्जी विक्रेताओं को जगह अलाट किए जाने की प्रक्रिया जारी रखी। अब तक 80 से ज्यादा व्यापारियों को वहां जगह अलाट की जा चुकी है और निगम द्वारा बनाई गई सर्वे सूची में 126 व्यापारियों के नाम हैं। अब 46 और सब्जी विक्रेताओं को जगह अलाट करने की प्रक्रिया अब निगम मुख्यालय से की जाएगी, क्योंकि वह हर रोज विवाद की स्थितियां बन रही हैं। कई सब्जी विक्रेता अपने परिजनों के नाम पर भी जगह मांग रहे हैं और परिवार के सभी सदस्यों को जगह अलाट की जाना संभव नहीं है। इसी के चलते नई व्यवस्था आज से की गई है।