इंदौर। सांसद शंकर लालवानी द्वारा शहर के साथ रेल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलवाने का सतत प्रयास कर रहे है। वही , 2028 में आने वाले सिहस्थ महाकुंभ को लेकर भी रेल यात्रियों के हित में लालवानी सक्रिय नजर आ रहे है। वही रेलवे विकास कार्यों को लेकर श्री लालवानी जल्द रेल मंत्री से भी मुलाकात करेगे।
रेलवे ओवरब्रिज सहित कई मामलों को लेकर सांसद शंकर लालवानी रेलवे सिविल कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लालवानी ने आगामी सिहास महाकुंभ 2028 को लेकर यातायात की भी चिंता जताई। लालवानी ने कहा की यदि सिहस्थ में इंदौर उज्जैन ओंकारेश्वर मार्ग पर रेलवे सुविधा बेहतर होती है तो सड़क मार्ग पर भी यातायात बाधित नहीं होने की संभावनाएं रहेगी।
सिंहस्थ 2028 और लालवानी की सक्रियता –
सिहस्थ महाकुंभ 2028 के पहले इंदौर उज्जैन मेट्रो वंदे भारत ट्रेन शुरू करने को लेकर लालवानी सक्रिय नजर आ रहे है। लालवानी का प्रयास है की सिहस्थ 2028 के पहले इंदौर उज्जैन मेट्रो शुरू हो सके ताकि लाखो यात्री इंदौर उज्जैन वंदे भारत ट्रेन का लाभ ले सके।
इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समन्वय –
सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एमआर 10 और एमआर 12 पर बनाए जा रहे ब्रिज को लेकर रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर आवश्यक निर्देश दिए।
ओंकारेश्वर नर्मदा ओवरब्रिज –
सांसद शंकर लालवानी ने अधिकारियों को ओंकारेश्वर मोरटक्का नर्मदा ओवरब्रिज को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इंदौर दाहोद टनल को लेकर लालवानी अलर्ट –
इंदौर दाहोद टनल के कार्य को लेकर श्री लालवानी काफी अलर्ट दिखे । उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए। वही अधिकारियों ने मई तक कार्य पूर्ण होने की संभावना भी जताई है ।
पर्यटन स्थल और रेलवे ट्रेक –
सांसद शंकर लालवानी रेलवे यात्रियों और प्राकृतिक प्रेमियों के लिए पातालपानी ट्रेक को लेकर भी उत्साहित दिखे। लालवानी ने पातालपानी ट्रेक को और अधिक आकर्षित करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक पर्यटक रेल द्वारा प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सके।
रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए मिलेंगे रेल मंत्री से –
सांसद शंकर लालवानी इंदौर शहर की जनता और री यात्रियों की सुविधाओं को लेकर जल्द रेल मंत्री से मुलाकात करेगे वही कुछ मामलों को लेकर पत्र भी लिखने की बात श्री लालवानी ने कही।
पार्क रोड के विकास को लेकर दिए निर्देश –
सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे अधिकारियों को पार्क रोड स्थित प्लेटफार्म 6 के विकास को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। लालवानी ने कहा की इस प्लेटफार्म को भी बेहतर तरीके से विकसित किया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
कई रेलवे लाइन और ओवरब्रिज को लेकर चर्चा –
सांसद शंकर लालवानी ने रेल का सफर करने वाले यात्रियों कील बेहतर सुविधा और आगामी सिंहस्थ महाकुंभ 2028 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान श्री लालवानी ने धार अमझेरा झाबुआ लाइन, चंद्रावती गंज, लक्ष्मीबाई नगर , केसरबाग, इंदौर बुधनी रूट, इंदौर मनमाड लाइन, अजनोद कचालिया, मांगलिया, इंदौर फतेहाबाद रतलाम और इंदौर उज्जैन फतेहाबाद , सहित कई रेलवे लाइन, ट्रेक और ओवरब्रिज को लेकर चर्चा की। इस दौरान रेलवे के मुख्य प्रशानिक अधिकारी विनीत गुप्ता और मुख्य इंजीनियर धीरज कुमार इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी व सांसद प्रतिनिधि विशाल गिद्वानी विशेष रूप से मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved