• img-fluid

    DAVV के सर्वर में तकनीकी खराबी से रिजल्ट जारी करने का काम रूका

  • June 11, 2021

    इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के सर्वर ( server) के सॉफ्टवेयर (soft ware) में तकनीकी खराबी से रिजल्ट जारी करने का काम रूका हुआ है।सॉफ्टवेयर को अपडेट करने का काम चल रहा है। लाकडाउन के बाद से महज एक रिजल्ट घोषित हुआ है। व कई परीक्षा के तैयार रिजल्ट का डाटा करप्ट हो चुका है।

    आइटी विशेषज्ञ सर्वर और साफ्टवेयर का मेंटेनेंस करने में जुटे है। बताया जाता है कि डाटा करप्ट होने से बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड सेकंड सेमेस्टर, एलएलबी, बीएलएलएबी, एलएलएम के विभिन्न सेमेस्टर रिजल्ट लेट हो गए है। मूल्यांकन केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट अप्रैल में भी भेज दिए थे। उधर नौ अप्रैल के बाद सात जून को मात्र बीबीए फॉरेंन ट्रेड का रिजल्ट घोषित हुआ है।लॉ कोर्स का रिजल्ट लेट होने से विद्यार्थी काफी परेशान है। कई छात्र-छात्राओं पीजी में दाखिला लेना है। इसके लिए वे अपने-अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार करने में लगे है। अधिकारियों के मुताबिक मार्क्स को जल्द ही साफ्टवेयर में चढ़ाया जाएगा।

    फिलहाल अधिकारियों ने सप्ताहभर में स्थिति सामान्य होने की बात कहीं है। विद्यार्थियों के मार्क्स को दोबारा साफ्टवेयर में फीड किया जाएगा।

    Share:

    INDORE : दबाव बनाने के लिए शिक्षक के बेटे ने गढ़ी कहानी

    Fri Jun 11 , 2021
    मामी को अश्लील मैसेज भेजने पर डेढ़ माह पूर्व दर्ज हुआ था प्रकरण इंदौर। लिम्बोदी में शिक्षक (teacher) द्वारा आत्महत्या (suicide) किए जाने के मामले में जहां एक ओर बेटे ने अपने जीजा और मामा पर धमकाने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस (police) इस मामले में झूठी कहानी रचने की बात कह रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved