लंदन। तोतों की गाते हुए, लोगों से बात करते हुए तस्वीर सभी ने देखी होगी, लेकिन ब्रिटेन के एक चिड़ियाघर से अचंभित करने वाली तस्वीर सामने आयी है। यहां चिड़ियाघर कर्मचारियों को 5 तोतों को हटाना पड़ गया क्योंकि वो लोगों को गाली देने लगे थे। बताया जा रहा है कि इन पांच तोतों ने कुछ वक्त क्वारंटीन में वक्त गुजारा था, जिसके बाद से उनमें ये बदलाव देखा गया। चिड़ियाघर में घूमने आ रहें लोगों को बच्चों को ये तोते बेहद गंदी-गंदी गाली देने लगे थे, जिससे चिड़ियाघर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
रिपोर्ट के अनुसार ये तोते पूर्वी इंग्लैंड के लिंकनशायर वाइल्डलाइफ पार्क को दे दिए गए थे। पार्क अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटना पहले भी आ चुकी है लेकिन ये पांच लगातार लोगों को गांलियां दे रहे थे जो परेशानी का कारण बन रहा था।
पार्क के चीफ एग्जेक्यूटिव ने इन पांच तोतों के नाम एरिक, जेड, टाइसन, बिली, एल्सी बताया है। उन्होंने कहा कि इन तोतों को अलग-अलग लोगों ने चिड़ियाघर को दिया था, जिसके बाद इन्हें कुछ समय के लिए क्वारंटीन के लिए रखा गया था और वक्त पूरा होने पर जब चिड़ियाघर में आए तो इन्होंने गालियां देना शुरु कर दिया। बच्चों, बुजुर्ग सभी लोगों को गालियां देने लगे थे, जिस कारण उन्हें अलग करने का फैसला लिया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पक्षी कुछ भी बोलना सीख सकते है, वो शब्दों को आसानी से पकड़ लेते है। उन्होंने कहा कि तोतों की गालियों को कई लोगों ने काफी एंजॉय भी किया, लेकिन बच्चों पर इसका गलत असर पड़ रहा था और इन तोतों के लगातार इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करता देख इन्हें चिड़ियाघर से कुछ वक्त के लिए हटाने का फैसला लिया गया। उनका कहना है कि इनमें सुधार के बाद वापस रख लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved