उज्जैन। उत्तर तथा दक्षिण विधानसभा में आने वाले शहर के 54 वार्डों में लगभग साढ़े 7 लाख की आबादी निवास करती है। लेकिन पीएचई के रिकार्ड में नल कनेक्शनधारी सिर्फ 62 हजार उपभोक्ता है। शेष आबादी बोरिंग, कुएं और हेण्डपंप के सहारे पानी पी रही है। जनता इस मुद्दे पर प्रत्याशियों को घेरेगी।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन उत्तर विधानसभा से कांग्रेस ने हाल ही में अपना प्रत्याशी फाइनल किया है। जबकि भाजपा ने अभी इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। दूसरी ओर दक्षिण विधानसभा में भाजपा ने अपना उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है और कांग्रेस ने यहां प्रत्याशी चयन नहीं कर पाई है। जैसे ही उत्तर और दक्षिण सीट के लिए दोनों ही प्रमुख दलों के साथ अन्य दल के उम्मीदवार भी जल्द तय हो जाएंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा और हर पार्टी का उम्मीदवार वोट मांगने के लिए मतदाताओं के घर-घर जाएंगे। उत्तर तथा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम सीमा के अंतर्गत 54 वार्डों में खासकर आगर रोड, एमआर-5 मार्ग, इंदौर रोड और देवास रोड की 125 से अधिक वैध कॉलोनियां ऐसी है जहां 40 हजार से ज्यादा परिवार निवास कर रहे हैं। इसमें से 50 फीसदी से ज्यादा कॉलोनियां ऐसी है जिन्हें विकसित हुए 1 दशक से ज्यादा समय हो गया है। बावजूद इसके इन कॉलोनियों में अभी भी 40 हजार से ज्यादा परिवार पीएचई की जल प्रदाय व्यवस्था से वंचित है। यह लोग सालों से बोरिंग, कुएं और हेण्डपंप का पानी पीकर काम चला रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved