नई दिल्ली । देश भर में कोविड के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी (Rising Covid cases) और ओमिक्रॉन (Omicron) की आशंका के चलते कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने दिल्ली सहित देश भर के व्यापारिक संगठनों (Traders Organizations across the Country) से सावधानी बरतने (To be Careful) की अपील की (Appeals) है। व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया गया है कि, वो अपने-अपने बाजारों में कोविड सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए स़ख्त कदम उठाएं और प्रयास करें कि सभी बाजारों में भीड़ को कम किया जाए।
कैट ने व्यापारी संगठनों को जारी अपील में कहा है, जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने इस सम्बंध में राज्य सरकारों को दिशा निर्देश दिए हैं तथा विभिन्न राज्य सरकारों ने इस सम्बंध में कदम उठाए हैं, उसको देखते हुए व्यापारी संगठनों को आगे आकर न केवल अपनी सुरक्षा बल्कि अपने कर्मचारियों तथा ग्राहकों की सुरक्षा पर भी ध्यान देने से कोविड की रोकथाम के प्रयासों को एक बड़ा सहयोग मिलेगा।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने जोर देकर केंद्र एवं देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों से कहा है कि, लॉक डाउन जैसा कोई भी कदम न उठाया जाए, इससे देश के व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बड़ा नुकसान होगा। वहीं यदि लॉकडाउन लगाना जरूरी हो तो कोई भी निर्णय लेने से पहले व्यापारियों से सलाह मशवरा जरूर किया जाए।
बाजार की सभी दुकानों में स्पष्ट रूप से नो मास्क नो सेल लिखा हुआ एक साइन बोर्ड प्रदर्शित होना चाहिए। सभी दुकानों में सैनिटाइजर रखा जाए और ग्राहक व कर्मचारी अपने हाथों को नियमित रूप से सैनिटाइज करते रहें, सभी कर्मचारियों को हर समय मास्क पहनना होगा। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जाना चाहिए और नकदी के उपयोग को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए क्योंकि वायरस मुद्रा नोटों के माध्यम से भी फैलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved