• img-fluid

    बारिश के कारण सिर्फ 5 हजार लोग थे रैली में शामिल, रैली होती तो भाजपा को लग सकता था झटका

  • January 06, 2022

    फिरोजपुर। पंजाब (Punjab) में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की रैली रद्द करनी पड़ी थी। ये रैली पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur of Punjab) में होनी थी। पहले पता चला कि बारिश की वजह से मोदी की रैली रद्द हुई है – फिर खबर आयी की सुरक्षा में चूक की वजह से प्रधानमंत्री की रैली को रद्द करना पड़ा था। रैली होती तो भाजपा को लग सकता था झटका, क्योकि रैली स्थल पर कुल 65 हजार कुर्सियों का प्रबंध था लेकिन सिर्फ 5 हजार कुर्सियां ही भर सकीं। बीते हफ्ते ही पंजाब बीजेपी चीफ अश्विनी शर्मा (BJP Chief Ashwini Sharma) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में दावा किया था कि इस रैली में पांच लाख लोग जुटेंगे और यह पंजाब के इतिहास में सबसे बड़ी रैलियों में से एक होगी। बीजेपी ने फिरोजपुर रैली स्थल तक लोगों को लाने के लिए 3 हजार 200 बसों का प्रबंध किया था लेकिन इसके बावजूद रैली में भीड़ नहीं जुट सकी।


    राज्य के कुछ चुनावी क्षेत्रों में तो करीब 60 बसें भेजी गई थी। पार्टी को यह अंदाजा लग गया था कि पीएम की रैली में वैसी भीड़ नहीं उमड़ने वाली जैसी उसको उम्मीद थी, और इसलिए रैली स्थल पर सिर्फ 500 बसों के लिए पार्किंग का इंतजाम किया गया था। किसान संगठन (farmers organization) पिछले कई दिनों से सख्त विरोध की योजना बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने गांवों के गुरुद्वारों तक से घोषणाएं कीं और लोगों से रैली में न जाने को कहा। भीड़ कम करने के लिए यह वजह काफी थी लेकिन राज्य में शीतलहर और बारिश ने रैली को फ्लॉप शो बनाने में और मदद कर दी।

    किसानों के विरोध का परिणाम बुधवार को देखने को भी मिला। पार्टी के पास बसें भरने के लिए भी पर्याप्त संख्या में भीड़ नहीं जुट सकी। बीजेपी ने यह भी दावा किया कि बसों को रैली स्थल तक पहुंचने से रोका गया। बसें रोकी जरूर गईं लेकिन इनकी संख्या उतनी नहीं थी जितना बीजेपी दावा कर रही थी।

    Share:

    टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा भी Covid-19 की चपेट में, खुद को किया होम क्वारंटीन

    Thu Jan 6 , 2022
    डेस्क। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 81 दिन बाद बढ़कर 2,14,004 हो गया है। इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस की तेज चाल के कारण दैनिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 4.18 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 26,538 नए केस मिले हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved