img-fluid

बारिश के चलते देश के कई राज्‍यों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली

November 16, 2020


नई दिल्ली । दीपाली के बाद पटाखों के धुएं से लोगों को बड़ी राहत मिली है। हरियाणा, पंजाब समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को अचानक मौसम ने करवट ले ली। तेज बारिश के साथ ओले गिरने से ठंड बढ़ गई, जिसके चलते यहां सोमवार सुबह प्रदूषण में राहत महसूस की गई, हालांकि यह प्रदूषण में आई गिरावट स्‍थायी नहीं, लेकिन इससे कुछ समय के लिए ही सही राहत अवश्‍य मिली है ।

वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड बढ़ने की आशंका जताई गई है। राहत की बात यह रही कि दीवाली को हुई आतिशबाजी के चलते बढ़े प्रदूषण को कम करने का काम रविवार को हुई बारिश ने किया है। उत्तर भारत में हुई इस बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। लोगों को प्रदूषण से बनी स्मॉग से भी छुटकारा मिल गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस बारिश से प्रदूषण का स्तर कम होगा और साथ ही दिल्ली में स्मॉग और भी कम होगा और सर्दी बढ़ेगी। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई।

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे राज्यों में लोगों को स्मॉग और वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है। 9 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि दिल्ली एवं हरियाणा के कई क्षेत्रों में रविवार को हुई तेज बारिश के चलते मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश हो सकती है।

Share:

कांग्रेस ने RJD पर किया पलटवार, कहा-गिरिराज-शाहनवाज की भाषा बोल रहे हैं शिवानंद

Mon Nov 16 , 2020
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच तलवारें खींच गई हैं। आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा तो अब कांग्रेस ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए गठबंधन धर्म की नसीहत दी है। कांग्रेस नेता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved