नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में (In Delhi-NCR) रात भर (Overnight) और शुक्रवार सुबह तक जारी (Continue till Friday Morning) बारिश से हुए जलभराव (Water Logging due to Rain) से सड़कों पर (On Roads) वाहनों की रफ्तार थम गई (Speed of Vehicles Slowed Down) । दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, शांति वन पर हनुमान सेतु के पास हनुमान मंदिर कैरिजवे, लिबसपुर अंडरपास, महारानी बाग तैमूर नगर कट, सीडीआर चौक, महरौली से गुरुग्राम, नोएडा, अंधेरिया मोड से वसंत कुंज, निजामुद्दीन ब्रिज के नीचे, सिंघू बॉर्डर पेट्रोल पंप के पास और एमबी रोड सैनिक फार्म कैरिजवे के पास जलभराव की सूचना मिली।
पुलिस ने यात्रियों को इन सभी हिस्सों से बचने की सलाह दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में मध्यम बारिश और गरज के साथ सामान्य रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। यहां तक कि इंडिगो एयरलाइंस ने भी अपने यात्रियों को सलाह दी है कि वे दिल्ली हवाईअड्डे की यात्रा के दौरान पर्याप्त समय रखें, क्योंकि शहर के कई हिस्सों से जलभराव की खबरें आ रही हैं। गुरुवार को गुरुग्राम और नोएडा में प्रशासन ने मौसम की स्थिति को देखते हुए अपने-अपने इलाके में कुछ एडवाइजरी जारी की।
गुरुग्राम प्रशासन ने निजी संस्थानों और कॉरपोरेट कार्यालयों को अपने कर्मचारियों को सड़कों पर यातायात की भीड़ से बचने के लिए घर से काम करने की सलाह जारी की है। नोएडा में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे, क्योंकि लगातार बारिश के कारण शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved