नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) (Directorate General of Civil Aviation (DGCA)) ने बुधवार को चिंता का सबब बने नए अत्याधिक विकृत कोरोना वायरस के नए रूप (new forms of corona virus) का हवाला देते हुए 15 दिसंबर से वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों (commercial international passenger flights) की पूर्ण बहाली को स्थगित कर दिया है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) अरुण कुमार ने बुधवार को कहा कि उभरती स्थिति को देखते हुए, हम अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को फिर से शुरू करने को स्थगित कर रहे हैं। हालांकि, हम एयर बबल समझौते के तहत उड़ानें जारी रखेंगे।
भारत का यूके, नीदरलैंड, फ्रांस और जर्मनी सहित 28 देशों के साथ एयर बबल समझौते हैं। इससे पहले डीजीसीए ने एक परिपत्र जारी कर कहा था कि उसकी ओर से ओमीक्रोन से संबंधित स्थिति की निगरानी की जा रही है और तदनुसार 15 दिसंबर से वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं की पूर्ण बहाली की तारीख को अधिसूचित किया जाएगा।
इसमें कहा गया था कि चिंता का सबब बने नए कोरोना रूप से जुड़े वैश्विक परिदृश्य के मद्देनजर सभी हितधारकों के परामर्श से स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की प्रभावी तारीख का संकेत देने वाला एक उचित निर्णय नियत समय में अधिसूचित किया जाएगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में पाए गए ओमीक्रोन को ‘चिंता में डालने वाले एक प्रकार’ के रूप में वर्गीकृत किया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved