img-fluid

 सामान्य वर्षा होने से नहीं भर पा रहे जलाशय  

August 17, 2020
रतलाम।  सावन के बाद भादौ में भी रतलाम जिले में मानसून का दबाव नहीं बन पा रहा है। सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे में बाजना में 3, रतलाम में 5, रावटी में 2.6, सैलाना में 5 मि.मी. कुल 1.9 मि.मी. जिले में बारिश हुई है। आज भी सुबह से बुंदाबांदी हुई तथा दोपहर बाद धुप खिलने से जो उम्मीद पानी गिरने की थी वह भी नहीं रही। भादौ में यदि यही स्थिति बनी रही तो प्रदेश के कई जिलों के साथ रतलाम में भी सुखा पडऩे की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। ऐसे ही हालत रहे तो रतलाम जिला सुखाग्रस्त घोषित हो सकता है, ऐसा लोगों का मानना है।
अभी तक जिले में 494.8 मि.मी. (लगभग 20 इंच) बारिश हुई है, जबकि इस अवधि में गत वर्ष 970 मि.मी. (लगभग 39इंच) बारिश हुई थी। अभी भी 19 इंच बारिश कम हुई है। वैसे अगस्त के तृतीय सप्ताह तक 577 मि.मी. वर्षा का रेकार्ड रतलाम जिले का है।
अभी तक आलोट में 478, जावरा में 505, ताल में 533, पिपलौदा में 340, बाजना में 526, रतलाम में 455, रावटी में 532 तथा सैलाना विकासखंड मे 590 मि.मी. तथा जिले में 494.8 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में आलोट में 1071, जावरा में 983, ताल में 1092, पिपलौदा में 834, बाजना में 745, रतलाम में 860, रावटी में 1134, सैलाना में 1002 और कुल औसत वर्षा 265 मि.मी. हुई थी।
इन आंकड़ों को देखे तो आलोट में 593, जावरा में 478, ताल में 559, पिपलौदा में 494, बाजना में 219, रतलाम में 405, रावटी में 602, सैलाना में 412 तथा औसत 470.5 मि.मी. वर्षा कम हुई है।

Share:

जबलपुर में बादलों की गरज से हिली धरती, कराया भूकंप का अहसास

Mon Aug 17 , 2020
जबलपुर। शहर में रविवार की रात्रि से शुरू हुई मुसलाधार बारिश और सोमवार की सुबह 5 से 6 बजे के बीच जब गहरी नींद में थे, उसी समय बादलों की भयंकर गर्जना हुई, जिसे सुनकर नागरिकों को भूकम्प के झटकों का अहसास कराया। इस संबंध में कुछ स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सुबह के वक्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved