विदिशा। शनिवार की दोपहर डंडा पुरा सिंधी कॉलोनी के रहवासियों ने नाला निर्माण ना होने पर सिंधी कॉलोनी का मार्ग बंद कर धरने पर बैठे सुनवाई ना होने पर रहवासियों ने डंडा पुरा से बस स्टैंड जाने वाली मुख्य मार्ग पर किया चक्का जाम। सिंधी कॉलोनी में स्थित नाले के निर्माण को लेकर पार्षद सुमित मोतियानी के साथ भारत के समस्त रह वासियों ने मुख्य मार्ग को किया चक्का जाम वार्ड वासियों का बताया कि कई वर्षों से सड़कें खस्ताहाल पड़ी हुई हैं एवं कॉलोनी में स्थित नाले का भी बुरा हाल है जिसमें कई बार बड़े बड़े हादसे होते होते रह गए। रहवासियों ने कहा कि नाले के कारण हरदम डर लगा रहता है कि कहीं बच्चों के साथ कोई दुर्घटना ना घट जाए क्योंकि आए दिन नाले में वाहन या गाय के गिरने की घटना सामने आती रहती है।
भाई एक बार की घटना की बच्चों को लेने आ रहे ऑटो के साथ भी यह दुर्घटना घट चुकी है। कई बार शिकायत दर्ज होने पर भी नाले का निर्माण नहीं किया गया इसी को लेकर आज समस्त सिंधी कॉलोनी के रहवासियों ने सिंधी कॉलोनी मार्ग को बंद कर धरने पर बैठे लेकिन सुनवाई ना होने पर सभी आक्रोशित होकर डंडा पुरा से बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर पहुंचकर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की खबर लगते ही मौके पर विदिशा टीआई आशुतोष पहुंचे एवं आंदोलनकारियों को हटाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास में विफल होने पर नगर पालिका अधिकारियों को बुलवाया एवं रहवासियों को आश्वासन दिया जिससे कि सभी रह वासियों ने आश्वासन लिखित में मांगने की बात की और 2 दिन का समय दिया और कहा कि अगर 2 दिन में निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो फिर धरने पर बैठेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved