इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लापरवाही बरतने पर कलेक्‍टर के निर्देश पर क्वीन्स कालेज की बस का फिटनेस किया निरस्‍त

  • बस परमिट तथा चालक का ड्रायविंग लायसेंस भी किया निलंबित
  • कलेक्‍टर द्वारा कॉलेज प्रबंधन को जारी किया जा रहा है नोटिस

इंदौर (Indore)। कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Dr. Ilaiyaraaja T) के निर्देश पर शैक्षणिक संस्‍थानों के बसों की निरंतर चेकिंग (checking) की जा रही है तथा नियमों का उल्‍लंघन करने और लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जा रही है। आज क्वीन्स कालेज (Queen’s College), खण्डवा रोड, इन्दौर की बस क्रमांक MP09 PA0470 सुबह लगभग 7.15 बजे बीजलपुर की तरफ से खण्डवा रोड़ स्थित स्कूल की तरफ जा रही थी, जब बस राजीव गांधी चौराहे पर पंहुची तो मोड़ पर बस का पीछे वाला गेट अचानक खुल गया और आठवी कक्षा की एक छात्रा बस से नीचे गिर गई।


उक्त घटना की जानकारी जब इन्दौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को प्राप्त हुई तो उन्होंने तत्काल आर.टी.ओ. और तहसीलदार श्री नीरज प्रजापति को मौके पर जांच के लिए भेजा। इस संबंध में बस की जांच की गई तथा स्कूल प्रबंधन एवं छात्रा सहित उसके पिता से चर्चा की गई। जांच में पाया गया कि बस में छात्रा को बैठने की जगह नहीं मिलने पर वह दरवाजे के पास खड़ी थी अर्थात बस ओव्हरलोड थी। बस का दरवाजा भी सही तरीके से बंद नहीं था अथवा खराब था जिससे यह दुर्घटना घटित हुई। जांच पश्चात तत्काल उक्त बस का फिटनेस प्रमाण पत्र निरस्त किया गया एवं वाहन को जारी परमिट तथा चालक का ड्रायविंग लायसेंस निलंबित कर दिया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की ओर से भी कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी किया जा रहा है।

Share:

Next Post

MP: वेदिका ने इलाज के दसवें दिन तोडा दम, BJP नेता ने मारी थी गोली

Mon Jun 26 , 2023
जबलपुर: जबलपुर (Jabalpur) में बहुचर्चित और सनसनीखेज वेदिका ठाकुर हत्याकांड (Vedika Thakur murder case) में अब पुलिस ने आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा (Priyansh Vishwakarma) पर हत्या का केस दर्ज किया है. बता दें कि सोमवार को वेदिका ठाकुर ने इलाज के दसवें दिन दम तोड़ दिया. उसे अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम (life support system) पर […]