img-fluid

फंड नहीं होने कारण Kartik Mela का निर्माण कार्य बंद

August 16, 2021

उज्जैन। दो वर्ष से कार्तिक मेला नहीं लगा है और मेला ग्राउंड को पक्का करने और गेट बनाने का काम भी अभी पूरा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि नगर निगम के पास राशि भी नहीं है।
कार्तिक मेला के लेआउट के अनुसार यहाँ विकास के करीब 3 करोड़ रुपए से काम होने इनमें अभी 70 से 80 प्रतिशत काम हो पाया है और अभी 20 प्रतिशत काम जिसमें एक गेट का काम बाकी है और अंदर भी अन्य काम जिसमें पेड़ पौधे पहले जैसे कई काम बाकी है लेकिन लाकडाउन के कारण मार्च महीने के पहले से ही कार्तिक मेला ग्राउंड के विकास के काम बंद पड़े हैं और अभी भी यह काम पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि नगर निगम ठेकेदार को भुगतान नहीं कर पा रही। ऐसे ही अन्य कामों की स्थिति भी इसी तरह है। कई काम जरूर शुरू कर लिए लेकिन भुगतान नहीं होने से ठेकेदार परेशान हैं और उसने काम रोक रखे हैं। कार्तिक मेले में अभी तक तीन करोड़ काम हुए हैं उनमें कार्तिक मेला मंच, दो गेट और बाउंड्री वाल सहित अंदर ग्राउंड में सीमेंट कांक्रीट तथा पेयजल पाइप डालने का काम हुआ है अभी कुछ काम और बाकी है।

Share:

घर-घर फहराया शान से तिरंगा

Mon Aug 16 , 2021
चम्बल नदी में तैरते हुए मना स्वतंत्रता दिवस तो निकली सायकल यात्रा नागदा। देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस नगर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कायाकल्प तैराकी संघ द्वारा चंबल तट पर अनूठे तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया। 75वीं वर्षगाँठ ग्रुप के सदस्यों ने चंबल नदी में तिरंगे के साथ तैराकी करते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved